CSK vs RR Match इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR)ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे.
राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने 17.3 ओवर में 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे.
13 ओवर के बाद राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. शिवम 47 और सैमसन 26 रन पर हैं. राजस्थान आसान जीत की ओर बढ़ रही है.
10 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. शिवम दुबे 25 और सैमसन 17 रन पर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 10वें ओवर में कुल 15 रन बटोरे हैं. शिवम दुबे ने मोईन अली के इस ओवर में दो छक्के जड़े.
A much-needed breakthrough for @ChennaiIPL! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
The Evin Lewis-Yashasvi Jaiswal stand comes to an end as @imShard strikes. 👌 👌 #VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/G9XgWgsFAx
यशस्वी की तूफानी पारी का अंत हो गया है. वह केएम आसिफ की गेंद पर पवेलियन लौटे. धोनी ने उनका कैच लपका. यशस्वी 21 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. 6.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 81-2 है.
WHAT. A. START! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Jaw-dropping stuff from Jaiswal! 👍 👍#VIVOIPL #RRvCSK
A 19-ball FIFTY for the young @rajasthanroyals opener! 👏 👏
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/vgvLbtg6Xh
सीएसके को पहली सफलता मिल गई है. शार्दुल ठाकुर ने एविन लुईस को आउट कर दिया है. वह 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड ने उनका कैच लपका. 5.2 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 77-1 है.
राजस्थान ने क्या धमाकेदार शुरुआत की है. 4 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी है. यशस्वी ने तो 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है. वह 20 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. लुईस 10 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75-0 है. दोनों ओपनर अबतक 5 छक्के और 8 चौके लगा चुके हैं.
राजस्थान ने तेज शुरुआत की है. दो ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. यशस्वी 22 और लुईस 2 रन पर खेल रहे हैं.
💯 for @Ruutu1331 ! 👏 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
O. U. T. S. T. A. N. D. I. N. G! 🙌 🙌
The @ChennaiIPL right-hander brings up his maiden #VIVOIPL hundred with a MAXIMUM! 👌 👌 #VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/kDayzAQd7Y
चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा के 15 गेंदों में 32 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. राजस्थान को ये मैच जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं. राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने तीन विकेट चटकाए.
शानदार फॉर्म में चल रहे चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कमाल की पारी खेली है. उन्होंने 60 गेंदों में शतक जड़ दिया है. वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे. गायकवाड़ ने 20वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की आखिरी गेंद पर सिक्स मारकर शतक पूरा किया. आईपीएल में उनका ये पहला शतक है. वहीं. 2018 के बाद सीएसके के किसी बल्लेबाज की पहली सेंचुरी है.
चेन्नई को चौथा झटका लगा है. अंबाति रायडू बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हो गए हैं. चेतन सकारिया की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपका. रायडू 2 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह 8 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. सीएसके का स्कोर 16.2 ओवर के बाद 134-4 है.
चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा है. मोईन अली आउट हो गए हैं. राहुल तेवतिया की गेंद पर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप किया. मोईन 21 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ 63 रन पर खेल रहे हैं. 14.3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 114-3 है.
Ouch, that did hurt! ☹️#VIVOIPL #RRvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Watch how the things panned out 🎥 👇https://t.co/uJmVB6Rf0M
Second wicket for @rahultewatia02 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Second success for @rajasthanroyals 👍
Suresh Raina holed out in the deep. #VIVOIPL #RRvCSK
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/XDqRJafHtC
सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुत तेवतिया ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. तेवतिया का ये दूसरा विकेट है. 8.3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 57-2 है.
सीएसके को पहला झटका लगा है. राहुल तेवतिया ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर दिया है. फाफ तेवतिया की गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट मारने की कोशिश करे रहे थे, वो चूक गए और संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया. 6.5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 47-1 है.
चेन्नई ने पावरप्ले में 44 रन बनाए हैं. उसने एक भी विकेट नहीं खोया. 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है. डु प्लेसिस और गायकवाड़ क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की है. 3 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 16 और डु प्लेसिस 4 रन पर खेल रहे हैं.
A look at the Playing XIs 🔽#VIVOIPL #RRvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/nQHBxs1iPJ
दोनों टीमें इस प्रकार
राजस्थान- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडेय, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.
चेन्नई- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड.
🚨 Toss News from Abu Dhabi 🚨@rajasthanroyals have elected to bowl against @ChennaiIPL. #VIVOIPL #RRvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/jo6AKQBhuK pic.twitter.com/ZT4lpUWXkI
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. हरफनमौला क्रिस मॉरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं. गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मॉरिस ने निराश किया.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है. फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक नाबाद 88, 38, 40 और 45 रन बनाए हैं.
लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया.
प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी.