scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: राजस्थान की चेन्नई सुपर किंग्स पर 'रॉयल' जीत, यशस्वी-शिवम दुबे की तूफानी पारी

aajtak.in | अबु धाबी | 02 अक्टूबर 2021, 11:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR)ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे.

CSK vs RR Match CSK vs RR Match

हाइलाइट्स

  • IPL के 14वें सीजन का 47वां मैच
  • अबु धाबी में RR-CSK के बीच मुकाबला
  • CSK प्लेऑफ में बना चुकी है जगह
  • राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR)ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे. 

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की 7 विकेट से जीत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने 17.3 ओवर में 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे. 

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

जीत की ओर राजस्थान

Posted by :- Devang Gautam

13 ओवर के बाद राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं. शिवम 47 और सैमसन 26 रन पर हैं. राजस्थान आसान जीत की ओर बढ़ रही है. 

10:31 PM (4 वर्ष पहले)

आरआर का स्कोर 119-2

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. शिवम दुबे 25 और सैमसन 17 रन पर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 10वें ओवर में कुल 15 रन बटोरे हैं. शिवम दुबे ने मोईन अली के इस ओवर में दो छक्के जड़े. 

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
10:15 PM (4 वर्ष पहले)

यशस्वी की पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

यशस्वी की तूफानी पारी का अंत हो गया है. वह केएम आसिफ की गेंद पर पवेलियन लौटे. धोनी ने उनका कैच लपका. यशस्वी 21 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. 6.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 81-2 है. 

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
10:09 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके को पहली सफलता मिल गई है. शार्दुल ठाकुर ने एविन लुईस को आउट कर दिया है. वह 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. हेजलवुड ने उनका कैच लपका. 5.2 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 77-1 है. 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान की धमाकेदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने क्या धमाकेदार शुरुआत की है. 4 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी है. यशस्वी ने तो 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है. वह 20 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. लुईस 10 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75-0 है. दोनों ओपनर अबतक 5 छक्के और 8 चौके लगा चुके हैं. 

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

RR की तेज शुरुआत, यशस्वी और लुईस मोर्चे पर

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान ने तेज शुरुआत की है. दो ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. यशस्वी 22 और लुईस 2 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:33 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:32 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान को 190 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा के 15 गेंदों में 32 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. राजस्थान को ये मैच जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं. राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने तीन विकेट चटकाए.

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारी, जड़ा शतक

Posted by :- Devang Gautam

शानदार फॉर्म में चल रहे चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कमाल की पारी खेली है. उन्होंने 60 गेंदों में शतक जड़ दिया है. वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे. गायकवाड़ ने 20वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की आखिरी गेंद पर सिक्स मारकर शतक पूरा किया. आईपीएल में उनका ये पहला शतक है. वहीं. 2018 के बाद सीएसके के किसी बल्लेबाज की पहली सेंचुरी है. 

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई को चौथा झटका लगा है. अंबाति रायडू बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हो गए हैं. चेतन सकारिया की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपका. रायडू 2 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह 8 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. सीएसके का स्कोर 16.2 ओवर के बाद 134-4 है.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर 100 के पार, मोईन अली आउट

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा है. मोईन अली आउट हो गए हैं. राहुल तेवतिया की गेंद पर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप किया. मोईन 21 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ 63 रन पर खेल रहे हैं. 14.3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 114-3 है. 

Advertisement
8:41 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:19 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:17 PM (4 वर्ष पहले)

रैना फिर फ्लॉप

Posted by :- Devang Gautam

सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुत तेवतिया ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. तेवतिया का ये दूसरा विकेट है. 8.3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 57-2 है.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को पहला झटका, डु प्लेसिस आउट

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके को पहला झटका लगा है. राहुल तेवतिया ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर दिया है. फाफ तेवतिया की गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट मारने की कोशिश करे रहे थे, वो चूक गए और संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया. 6.5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 47-1 है.

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में चेन्नई ने बनाए 44 रन

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई ने पावरप्ले में 44 रन बनाए हैं. उसने एक भी विकेट नहीं खोया. 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है. डु प्लेसिस और गायकवाड़ क्रीज पर हैं. 

Advertisement
7:48 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की है. 3 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 16 और डु प्लेसिस 4 रन पर खेल रहे हैं. 

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

दोनों टीमें इस प्रकार

राजस्थान- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडेय, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.

चेन्नई- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड.
 

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:05 PM (4 वर्ष पहले)

RR ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

Advertisement
6:56 PM (4 वर्ष पहले)

RR के बल्लेबाजों का रहा है खराब प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam

रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. हरफनमौला क्रिस मॉरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं. गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मॉरिस ने निराश किया.
 

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की बल्लेबाजी है मजबूत

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है. फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक नाबाद 88, 38, 40 और 45 रन बनाए हैं.

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी की टीम के हौसले बुलंद

Posted by :- Devang Gautam

लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया.

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

शानदार फॉर्म में है चेन्नई सुपर किंग्स

Posted by :- Devang Gautam

प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी. 

Advertisement
Advertisement