PBKS vs KKR Match इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मैच में पंजाह किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब ने केकेआऱ को 5 विकेट से हरा दिया है. शाहरुख खान ने वेंकटेश अय्यर की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. वह 22 रन पर नाबाद रहे.
मैच रोमांचक हो गया है. पंजाब को जीत के लिए 9 गेंदों में 11 रन और चाहिए. क्रीज पर राहुल और शाहरुख खान हैं.
पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 13वें ओवर में किंग्स के 100 रन पूरे हुए. राहुल 43 और मार्करन 5 रन पर खेल रहे हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने निकोलस पूरन को आउट कर दिया है. शिवम मावी ने पूरन का कैच लपका. 10.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 84-2 है.
केकेआर को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल गया है. वरुण चक्रवर्ती ने मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया है. इयोन मॉर्गन ने मयंक का कैच पकड़ा. वह 27 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. 8.5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 70-1 है.
5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है. राहुल 10 और मयंक 22 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब ने तेज शुरुआत की है. 2 ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. राहुल 2 और मयंक अग्रवाल 10 रन पर खेल रहे हैं. मयंक दो चौके लगा चुके हैं.
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उसने पहले ओवर में 7 रन बनाए हैं. 2 रन केएल राहुल और 5 रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले हैं. केकेआर की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत टिम साउदी ने की.
केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. पंजाब के सामने 166 रनों का टारगेट है. केकेआऱ के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश राणा ने 31, राहुल त्रिपाठी ने 34 रनों का योगदान किया. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट चटकाए.
केकेआर का छठा विकेट भी गिर गया है. टिम सीफर्ट रन आउट हो गए हैं. वह 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. 18.4 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 156-6 है.
The Nitish Rana show comes to an end on 31.@arshdeepsinghh picks up his second wicket of the game.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Live - https://t.co/lUTQhNQURm #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/ysSibdqHqw
केकेआर को एक और झटका लगा है. नीतीश राणा के रूप में उसका 5वां विकेट गिरा है. वह 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन भेजा है. केकेआर का स्कोर 17.4 ओवर में 149-5 है.
Shami strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Morgan is trapped LBW!
Live - https://t.co/lUTQhNQURm #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/09jpgt948D
BIG WICKET for Bishnoi.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Venkatesh Iyer departs after a fine knock of 67.
Live - https://t.co/lUTQhNQURm #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/iZ9aNZzXyp
A brilliant 50-run partnership comes up between Venkatesh Iyer and Rahul Tripathi 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Live - https://t.co/lUTQhNQURm #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/MXzA8Q5AZQ
A brilliant 50-run partnership comes up between Venkatesh Iyer and Rahul Tripathi 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
Live - https://t.co/lUTQhNQURm #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/MXzA8Q5AZQ
केकेआर ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए हैं. वेंकटेश 42 और राहुल 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
5 ओवर के बाद पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 18 और राहुल त्रिपाठी 10 रन पर खेल रहे हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया है. अर्शदीप ने अपने पहले और पारी के तीसरे ओवर में विकेट लिया. 2.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 18-1 है. गिल 7 रन बनाकर आउट हुए हैं.
फैबियन एलन ने गेंदबाजी की शुरुआत की. उनके इस ओवर में 10 रन बने. वेंकटेश अय्यर ने दो चौके मारे. ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. वह 9 रन पर खेल रहे हैं. गिल 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
केकेआर की पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल हैं. पंजाब ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर से कराई है. कप्तान केएल राहुल ने फैबियन एलन को गेंद सौंपी है.
Team News
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
2⃣ changes for @KKRiders as Tim Seifert & Shivam Mavi named in the team
3⃣ changes for @PunjabKingsIPL as @mayankcricket, @FabianAllen338 & @shahrukh_35 picked in the team. #VIVOIPL #KKRvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/lUTQhNzjsM
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/Zpfb5wf0uE
पंजाब किंग्स- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मो.शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह
केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, टिम सीफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पंजाब के लिए रवि बिश्नोई (9 विकेट) को छोड़कर कोई गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका. मोहम्मद शमी ने 14 और अर्शदीप सिंह ने 13 विकेट जरूर झटके, लेकिन दोनों महंगे साबित हुए हैं.
पंजाब के बल्लेबाजों के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनरों का धीमी पिच पर सामना करना और कठिन होगा. इन दोनों के आठ ओवर मैच की दशा और दिशा तय कर सकते हैं
केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा. मध्यक्रम के खराब फॉर्म का भी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. राहुल (422 रन) और मयंक अग्रवाल (332) को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है.