scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: पंजाब किंग्स की KKR पर रोमांचक जीत, राहुल ने खेली कप्तानी पारी

aajtak.in | दुबई | 01 अक्टूबर 2021, 11:35 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मैच में पंजाह किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

PBKS vs KKR Match PBKS vs KKR Match

हाइलाइट्स

  • IPL के 14वें सीजन का 45वां मुकाबला
  • KKR और पंजाब किंग्स के बीच दुबई में मैच
  • पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया
  • प्लेऑफ की लड़ाई हुई और रोमांचक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 45वें मैच में पंजाह किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 166 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 
 

11:34 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स की 5 विकेट से जीत

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब ने केकेआऱ को 5 विकेट से हरा दिया है. शाहरुख खान ने वेंकटेश अय्यर की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. वह 22 रन पर नाबाद रहे. 

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

रोमांचक मोड़ पर मैच

Posted by :- Devang Gautam

मैच रोमांचक हो गया है. पंजाब को जीत के लिए 9 गेंदों में 11 रन और चाहिए. क्रीज पर राहुल और शाहरुख खान हैं. 

10:43 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 13वें ओवर में किंग्स के 100 रन पूरे हुए. राहुल 43 और मार्करन 5 रन पर खेल रहे हैं.

10:30 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण ने केकेआर को दिलाई दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने निकोलस पूरन को आउट कर दिया है. शिवम मावी ने पूरन का कैच लपका. 10.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 84-2 है.

Advertisement
10:20 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को जिस विकेट की तलाश थी वो मिल गया है. वरुण चक्रवर्ती ने मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया है. इयोन मॉर्गन ने मयंक का कैच पकड़ा. वह 27 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. 8.5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 70-1 है.

9:58 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 33-0

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन है. राहुल 10 और मयंक 22 रन पर खेल रहे हैं. 

9:43 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब ने तेज शुरुआत की है. 2 ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. राहुल 2 और मयंक अग्रवाल 10 रन पर खेल रहे हैं. मयंक दो चौके लगा चुके हैं. 

9:39 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उसने पहले ओवर में 7 रन बनाए हैं. 2 रन केएल राहुल और 5 रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले हैं. केकेआर की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत टिम साउदी ने की. 

9:19 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब के सामने 166 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. पंजाब के सामने 166 रनों का टारगेट है. केकेआऱ के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश राणा ने 31, राहुल त्रिपाठी ने 34 रनों का योगदान किया. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट चटकाए. 

Advertisement
9:12 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का छठा विकेट भी गिरा

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर का छठा विकेट भी गिर गया है. टिम सीफर्ट रन आउट हो गए हैं. वह 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. 18.4 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 156-6 है. 
 

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:08 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर को पांचवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को एक और झटका लगा है. नीतीश राणा के रूप में उसका 5वां विकेट गिरा है. वह 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन भेजा है. केकेआर का स्कोर 17.4 ओवर में 149-5 है.

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:45 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:33 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:11 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का स्कोर 100 के करीब

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए हैं. वेंकटेश 42 और राहुल 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. 

7:55 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का स्कोर 37-1

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 18 और राहुल त्रिपाठी 10 रन पर खेल रहे हैं. 

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया है. अर्शदीप ने अपने पहले और पारी के तीसरे ओवर में विकेट लिया. 2.2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 18-1 है. गिल 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

Advertisement
7:34 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने 10 रन

Posted by :- Devang Gautam

फैबियन एलन ने गेंदबाजी की शुरुआत की. उनके इस ओवर में 10 रन बने. वेंकटेश अय्यर ने दो चौके मारे. ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. वह 9 रन पर खेल रहे हैं. गिल 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर की पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल हैं. पंजाब ने गेंदबाजी की शुरुआत स्पिनर से कराई है. कप्तान केएल राहुल ने फैबियन एलन को गेंद सौंपी है. 

7:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मो.शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, टिम सीफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

Advertisement
6:48 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की गेंदबाजी भी रही है कमजोर

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के लिए रवि बिश्नोई (9 विकेट) को छोड़कर कोई गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका. मोहम्मद शमी ने 14 और अर्शदीप सिंह ने 13 विकेट जरूर झटके, लेकिन दोनों महंगे साबित हुए हैं.

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती का सामना करना होगा कठिन

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के बल्लेबाजों के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनरों का धीमी पिच पर सामना करना और कठिन होगा. इन दोनों के आठ ओवर मैच की दशा और दिशा तय कर सकते हैं
 

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब का मध्यक्रम खराब फॉर्म में

Posted by :- Devang Gautam

केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली हार के बाद स्वीकार किया कि दबाव में उनकी टीम अच्छा नहीं खेल पा रही और उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा. मध्यक्रम के खराब फॉर्म का भी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. राहुल (422 रन) और मयंक अग्रवाल (332) को छोड़कर कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है.

Advertisement
Advertisement