scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

जब अमित मिश्रा ने सहवाग से कहा- वीरू भाई प्लीज मेरी सैलरी बढ़वा दो

amit mishra
  • 1/6

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. दिल्ली के इस स्पिनर ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. 

virender sehwag and amit mishra
  • 2/6

इस प्रदर्शन के बाद अमित मिश्रा की जमकर तारीफ हो रही है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अमित मिश्रा की सराहना करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया. सहवाग ने कहा कि अमित मिश्रा हमेशा खुश रहने वाले शख्स हैं. वह अपने साथी खिलाड़ियों के बीच काफी पसंद भी किए जाते हैं.

virender sehwag
  • 3/6

वीरेंद्र सहवाग ने अमित मिश्रा की उस बात को याद किया जब उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक लेने के बाद सैलरी बढ़ानी की मांग की थी. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'वह उस तरह के शख्स हैं, जो बहुत शांत हैं और हर किसी से आराम से बात करते हैं. वह बहुत जल्दी सबके साथ घुल-मिल जाते हैं. इसलिए वह अपने साथियों के पसंदीदा बन जाते हैं. जब वह विकेट लेते हैं तब दूसरे खिलाड़ी उनके लिए खुश होते हैं.' 

Advertisement
virender sehwag
  • 4/6

सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे याद है जब उन्होंने आईपीएल में पहली हैट्रिक ली थी. मैंने उनसे पूछा था कि बताओ क्या चाहिए. तब उन्होंने कहा था कि वीरू भाई, प्लीज मेरी सैलरी बढ़वा दीजिए.' बता दें कि अमित मिश्रा ने आईपीएल की अपनी पहली हैट्रिक 2008 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलते हुए ली थी. 

अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 हैट्रिक ली हैं -

1. 2008- दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ
2. 2011- डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ
3. 2013- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ  
 

 

amit mishra
  • 5/6

सहवाग ने कहा, 'उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. इसी वजह से वह इस टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. अगर रोहित शर्मा ने उनके खिलाफ अपना सामान्य खेल खेला होता तो वह आसानी से 60-70 रन बना सकते थे.' (Photo-PTI)

amit mishra
  • 6/6

अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 152 मैचों में 164 विकेट लिए हैं. उन्हें लसिथ मलिंगा के सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 7 विकेट चाहिए. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (2009-2019) की ओर से खेलते हुए 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए थे. (Photo-PTI)

Advertisement
Advertisement