KXIP vs MI Live Cricket Score, IPL 2020 (Courtesy- BCCI) Another victory in the bag for @mipaltan as they beat #KXIP by 48 runs in Match 13 of #Dream11IPL.#KXIPvMI pic.twitter.com/PXN2K3cy2O
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
192 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए और 48 रन से मैच गंवा दिया.
Match 13. It's all over! Mumbai Indians won by 48 runs https://t.co/msYSK7dwSh #KXIPvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 135 रन है. मोहम्मद शमी और के गौतम क्रीज पर हैं.
19वें ओवर में रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
18 ओवर के बाद पंजाब ने 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.
के गौतम (4 रन) और रवि (1 रन) क्रीज पर हैं.
18वें ओवर में सरफराज खान को पैटिंसन ने अपना शिकार बनाया. सरफराज ने 7 रन बनाए.
बुमराह ने पंजाब को छठा झटका दे दिया है. उन्होंने नीशाम को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. जेम्स नीशाम 7 रन बनाकर आउट हुए.
ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. पारी के 15वें ओवर में राहुल चाहर ने मैक्सवेल को 11 रन पर चलता किया. उन्होंने 18 गेंदों में 11 रन बनाए.
15 ओवर के बाद पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं.
सरफराज खान (0 रन) और नीशाम (6 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) और नीशाम (3 रन) क्रीज पर हैं.
लय में नजर आ रहे निकोलस पूरन को जेम्स पैटिसन ने अपना शिकार बनाया. पूरन ने 27 गेंदों में 47 रन बनाए.
12 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (8 रन) और निकोलस पूरन (38 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (4 रन) और निकोलस पूरन (21 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) और निकोलस पूरन (15 रन) क्रीज पर हैं.
राहुल चाहर ने केएल राहुल को पारी के 9वें ओवर में चलता किया. केएल 17 रन बनाकर आउट हुए.
7 ओवर के बाद पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (16 रन) और निकोलस पूरन (3 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के छठे ओवर में क्रुणाल पंड्या ने करुण नायर को चलता किया. करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
5 ओवर के बाद पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (12 रन) और करुण नायर (0 रन) क्रीज पर हैं.
बुमराह ने आते ही मुंबई को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने बल्ले से खतरनाक दिख रहे मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मयंक ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.
4 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (11 रन) और मयंक अग्रवाल (25 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (9 रन) और मयंक अग्रवाल (22 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.
कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत की है. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर थमाया है.
Time to chase! 💪#CaptainPunjab and Manku on their way to the middle💥#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvMI
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 1, 2020
पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी की शुरुआत हुई. पहले ओवर में कॉट्रेल ने 1 विकेट के साथ मेडन ओवर डाला. इसके बाद अन्य गेंदबाजों ने मुंबई पर लगातार दबाव बनाए रखा. यही कारण रहा कि शुरुआती 10 ओवर में मुंबई की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी. लेकिन आखिरी के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली गई.
पंजाब की तरफ से 4 ओवर में 5 की औसत से 20 रन देकर एक विकेट झटका और सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा शमी और के गौतम ने 1-1 विकेट लिए. जेम्स निशाम पंजाब के लिए सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. वहीं, के गौतम ने 4 ओवर में 45 रन और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन दिए. इनके अलावा मोहम्मद शमी ने शुरुआती तीन ओवर में दमदार गेंदबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में 19 रन दे दिए, इसी के साथ उनके 4 ओवर में 36 रन पड़े.
खराब शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्माा और ईशान किशन ने मुंबई की पारी को संभाला. इसके बाद किशन आउट हो गए. लेकिन किशन के आउट होने के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी की शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 50 रन पूरा करते ही विस्फोटक हो गए. उन्होंने एक ही ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़कर स्कोर को मजबूती प्रदान की. हालांकि वो 70 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए पोलार्ड और पंड्या ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने 23 गेंदों में तूफानी 67 रनों की साझेदारी कर मुंबई के स्कोर को 191 तक पहुंचा दिया.
20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.
हार्दिक पंड्या (47 रन) और कीरोन पोलार्ड (30 रन) नाबाद रहे.
1️⃣9️⃣2️⃣ to win!
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 1, 2020
Let's do this, boys! 💪#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvMI pic.twitter.com/iZoqkEMF5H
19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
हार्दिक पंड्या (23 रन) और कीरोन पोलार्ड (29 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन है.
हार्दिक पंड्या (1 रन) और कीरोन पोलार्ड (15 रन) क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा 45 गेंदों में 70 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार हुए.
16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन है.
रोहित शर्मा (70 रन) और कीरोन पोलार्ड (12 रन) क्रीज पर हैं. इस ओवर में रोहित ने दो छक्के और दो चौके लगाए.
Rohit - 70* (44) pic.twitter.com/x2q8lgD5PP
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
4 4 6 6
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
Love to see this. Love to tweet this. HITMAN MODE 👉 🔛#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KXIPvMI
रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. यहां से देखना होगा कि वो कितना स्कोर बनाते हैं.
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
रोहित शर्मा (49 रन) और कीरोन पोलार्ड (11 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है.
रोहित शर्मा (43 रन) और कीरोन पोलार्ड (2 रन) क्रीज पर हैं.
ईशान किशन 32 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें के गौतम ने अपना शिकार बनाया.
12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है.
रोहित शर्मा (40 रन) और ईशान किशन (26 रन) क्रीज पर हैं.
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @ishankishan51.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
Live - https://t.co/3c3pFq0ViC #Dream11IPL pic.twitter.com/nwWKXxvZRz
10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है.
रोहित शर्मा (36 रन) और ईशान किशन (14 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन है.
रोहित शर्मा (29 रन) और ईशान किशन (10 रन) क्रीज पर हैं.
पहला पावर प्ले खत्म हो गया है. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन है.
रोहित शर्मा (22 रन) और ईशान किशन (7 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन है.
रोहित शर्मा (11 रन) और ईशान किशन (6 रन) क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोहली और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं.
5000 runs in IPL for @ImRo45. Joins the likes of Suresh Raina and Virat Kohli.#Dream11IPL pic.twitter.com/EDA7u30pZb
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
पारी के चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए.
3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है.
रोहित शर्मा (9 रन) और सूर्यकुमार यादव (9 रन) क्रीज पर हैं.
दो ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन है.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
पहले ही ओवर में मुंबई को बड़ा झटका लगा है. शेल्डन कॉट्रेल ने क्विंटन डि कॉक को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
शेल्डन कॉट्रेल ने पंजाब की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं मुंबई की तरफ से क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा ने पार्टी की शुरुआत की है.
टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
करुण नायर
निकोलस पूरन
ग्लेन मैक्सवेल
सरफराज खान
जेम्स नीशाम
रवि बिश्नोई
शेल्डन कॉट्रेल
मोहम्मद शमी
के गौतम
🗣️Yeh bat mujhe dede, Rahul! #SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvMI pic.twitter.com/5XNbW2qvAV
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 1, 2020
मुंबई ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
Ro's retained the same XI for tonight's big game 👊💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KXIPvMI @SamsungIndia pic.twitter.com/CvWvM16F44
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
मुंबई का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आता है. उसके पास शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं, जिसके बाद पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाज जिम्मेदारी संभालते हैं. मुंबई के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा. बुमराह ने तीन मैचों में तीन विकेट लिये हैं और वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. मुंबई की टीम इस मैदान पर पहले मैच खेल चुकी है और वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी. उसने अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले थे.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी मुंबई इंडियंस की टीम को अबु धाबी की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना होगा.
Kings XI Punjab have Won the TOSS and they will bowl first🥎!!
— BEST CRICKET POLLS and NEWS🏏 (@CricketBestPoll) October 1, 2020
Foreigner🛩#KXIP
Pooran,Maxwell,Cottrell,Neesham#MI
Pollard,Pattinson,Decock,Boult
Whom You Backing to win this🏏?#KXIPvsMI #KXIPvMI #MIvsKXIP #MIvKXIP #IPL2020 #MumbaiIndians #SaddaPunjab #Dream11IPL pic.twitter.com/lPMrBB9Li7
किंग्स इलेवन में राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन से उनकी बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है. मुंबई को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों को सस्ते में आउट करना होगा. राहुल और अग्रवाल दोनों ने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक जमाए हैं. रॉयल्स के खिलाफ तो उन्होंने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की.
रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे. शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया के 5 छक्के इसका सबूत है. यहां तक कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में 53 रन लुटाए और तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर कोई भी गेंदबाज पिछले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाया.
कुंबले ने कहा, 'यह एक नया मैदान है. यह मैदान थोड़ा बड़ा है और इसकी बाउंड्री भी बड़ी है, इसलिए छक्का लगाना यहां आसान नहीं होगा. लेकिन हम जानते हैं कि हमें जल्द ही यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. मुंबई बहुत ही मजबूत टीम है और हम यह जानते हैं. वो पिछले कुछ सालों से एक ही टीम के साथ खेल रहे है. हमें उनका मजबूत पक्ष पता है और हमें उनके खिलाफ अपना ए लेवल का खेल दिखाना होगा.'
किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि आज शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में उनकी टीम के लिए यहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज पहली बार अबु धाबी के मैदान पर उतरेगी. किंग्स ने अपने पहले दो मैच दुबई में जबकि तीसरा मैच शारजाह में खेला था.
मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच गंवाया था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर उसने शानदार वापसी की थी. आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गई थीं. लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन की भी है, जिसने दिल्ली कैपिटल्स से पहला मैच गंवाने के बाद आरसीबी के खिलाफ अपना खाता खोला, लेकिन रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा.
टीम- मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.
टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.