scorecardresearch
 
Advertisement

KXIP vs MI: किंग्स पर भारी पोलार्ड-पंड्या की पारी, 48 रनों से हारी पंजाब

aajtak.in | 01 अक्टूबर 2020, 11:35 PM IST

अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हरा दिया है. पोलार्ड और पंड्या की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 191 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी.

KXIP vs MI Live Cricket Score, IPL 2020 (Courtesy- BCCI) KXIP vs MI Live Cricket Score, IPL 2020 (Courtesy- BCCI)
11:30 PM (5 वर्ष पहले)

जीत का जश्न

Posted by :- Ajit Tiwari
11:23 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई की बड़ी जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

192 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए और 48 रन से मैच गंवा दिया.

11:20 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 135 रन है. मोहम्मद शमी और के गौतम क्रीज पर हैं.

11:17 PM (5 वर्ष पहले)

रवि बिश्नोई आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

19वें ओवर में रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

Advertisement
11:15 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद पंजाब ने 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.
के गौतम (4 रन) और रवि (1 रन) क्रीज पर हैं.

11:11 PM (5 वर्ष पहले)

सरफराज आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

18वें ओवर में सरफराज खान को पैटिंसन ने अपना शिकार बनाया. सरफराज ने 7 रन बनाए.

11:03 PM (5 वर्ष पहले)

नीशाम आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

बुमराह ने पंजाब को छठा झटका दे दिया है. उन्होंने नीशाम को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. जेम्स नीशाम 7 रन बनाकर आउट हुए.

10:58 PM (5 वर्ष पहले)

मैक्सवेल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. पारी के 15वें ओवर में राहुल चाहर ने मैक्सवेल को 11 रन पर चलता किया. उन्होंने 18 गेंदों में 11 रन बनाए.

15 ओवर के बाद पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं.
सरफराज खान (0 रन) और नीशाम (6 रन) क्रीज पर हैं.

10:50 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) और नीशाम (3 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:47 PM (5 वर्ष पहले)

पूरन 44 पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

लय में नजर आ रहे निकोलस पूरन को जेम्स पैटिसन ने अपना शिकार बनाया. पूरन ने 27 गेंदों में 47 रन बनाए.

10:37 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (8 रन) और निकोलस पूरन (38 रन) क्रीज पर हैं.

10:27 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (4 रन) और निकोलस पूरन (21 रन) क्रीज पर हैं.

10:22 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) और निकोलस पूरन (15 रन) क्रीज पर हैं.

10:21 PM (5 वर्ष पहले)

केएल आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

राहुल चाहर ने केएल राहुल को पारी के 9वें ओवर में चलता किया. केएल 17 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
10:10 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (16 रन) और निकोलस पूरन (3 रन) क्रीज पर हैं.

10:04 PM (5 वर्ष पहले)

करुण बिना खाता खोले आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के छठे ओवर में क्रुणाल पंड्या ने करुण नायर को चलता किया. करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

10:01 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (12 रन) और करुण नायर (0 रन) क्रीज पर हैं.

10:00 PM (5 वर्ष पहले)

मयंक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

बुमराह ने आते ही मुंबई को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने बल्ले से खतरनाक दिख रहे मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मयंक ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.

9:54 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (11 रन) और मयंक अग्रवाल (25 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:51 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर में स्कोर 33/0

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल (9 रन) और मयंक अग्रवाल (22 रन) क्रीज पर हैं.

9:46 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं.

9:37 PM (5 वर्ष पहले)

192 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे किंग्स

Posted by :- Ajit Tiwari

कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत की है. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर थमाया है.

9:34 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की खराब गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी की शुरुआत हुई. पहले ओवर में कॉट्रेल ने 1 विकेट के साथ मेडन ओवर डाला. इसके बाद अन्य गेंदबाजों ने मुंबई पर लगातार दबाव बनाए रखा. यही कारण रहा कि शुरुआती 10 ओवर में मुंबई की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी. लेकिन आखिरी के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली गई.

पंजाब की तरफ से 4 ओवर में 5 की औसत से 20 रन देकर एक विकेट झटका और सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा शमी और के गौतम ने 1-1 विकेट लिए. जेम्स निशाम पंजाब के लिए सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. वहीं, के गौतम ने 4 ओवर में 45 रन और रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन दिए. इनके अलावा मोहम्मद शमी ने शुरुआती तीन ओवर में दमदार गेंदबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में 19 रन दे दिए, इसी के साथ उनके 4 ओवर में 36 रन पड़े.

9:27 PM (5 वर्ष पहले)

पोलार्ड और पंड्या ने जमकर पीटा

Posted by :- Ajit Tiwari

खराब शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्माा और ईशान किशन ने मुंबई की पारी को संभाला. इसके बाद किशन आउट हो गए. लेकिन किशन के आउट होने के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी की शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 50 रन पूरा करते ही विस्फोटक हो गए. उन्होंने एक ही ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़कर स्कोर को मजबूती प्रदान की. हालांकि वो 70 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए पोलार्ड और पंड्या ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने 23 गेंदों में तूफानी 67 रनों की साझेदारी कर मुंबई के स्कोर को 191 तक पहुंचा दिया. 

Advertisement
9:22 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब को 192 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.
हार्दिक पंड्या (47 रन) और कीरोन पोलार्ड (30 रन) नाबाद रहे.

9:17 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
हार्दिक पंड्या (23 रन) और कीरोन पोलार्ड (29 रन) क्रीज पर हैं.

9:06 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 129/4

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन है.
हार्दिक पंड्या (1 रन) और कीरोन पोलार्ड (15 रन) क्रीज पर हैं.

8:59 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा 45 गेंदों में 70 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार हुए.

8:54 PM (5 वर्ष पहले)

एक ओवर में चार बाउंड्री

Posted by :- Ajit Tiwari

16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन है.
रोहित शर्मा (70 रन) और कीरोन पोलार्ड (12 रन) क्रीज पर हैं. इस ओवर में रोहित ने दो छक्के और दो चौके लगाए.

Advertisement
8:52 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित के 50 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. यहां से देखना होगा कि वो कितना स्कोर बनाते हैं.

8:46 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई के 100 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
रोहित शर्मा (49 रन) और कीरोन पोलार्ड (11 रन) क्रीज पर हैं.

8:41 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 87/3

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है.
रोहित शर्मा (43 रन) और कीरोन पोलार्ड (2 रन) क्रीज पर हैं.

8:39 PM (5 वर्ष पहले)

किशन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

ईशान किशन 32 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें के गौतम ने अपना शिकार बनाया.

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 80/2

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है.
रोहित शर्मा (40 रन) और ईशान किशन (26 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:27 PM (5 वर्ष पहले)

फिफ्टी की पार्टनरशिप

Posted by :- Ajit Tiwari
8:22 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है.
रोहित शर्मा (36 रन) और ईशान किशन (14 रन) क्रीज पर हैं.

8:11 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन है.
रोहित शर्मा (29 रन) और ईशान किशन (10 रन) क्रीज पर हैं.

8:03 PM (5 वर्ष पहले)

पहला पावर प्ले खत्म

Posted by :- Ajit Tiwari

पहला पावर प्ले खत्म हो गया है. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन है.
रोहित शर्मा (22 रन) और ईशान किशन (7 रन) क्रीज पर हैं.

7:57 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन है.
रोहित शर्मा (11 रन) और ईशान किशन (6 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:54 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित के 5000 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोहली और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं.

 

  • सुरेश रैना ने 23 मार्च 2019 को अपने 5000 रन पूरे किए
  • विराट कोहली ने 28 मार्च 2019 को अपने 5000 रन पूरे किए
  • रोहित शर्मा ने 01 अक्टूबर 2020 को अपने 5000 रन पूरे किए
7:50 PM (5 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए.

7:45 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है.
रोहित शर्मा (9 रन) और सूर्यकुमार यादव (9 रन) क्रीज पर हैं.

7:41 PM (5 वर्ष पहले)

दो ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

दो ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन है.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.

7:35 PM (5 वर्ष पहले)

डि कॉक आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पहले ही ओवर में मुंबई को बड़ा झटका लगा है. शेल्डन कॉट्रेल ने क्विंटन डि कॉक को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement
7:30 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित-डि कॉक ने की पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

शेल्डन कॉट्रेल ने पंजाब की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं मुंबई की तरफ से क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा ने पार्टी की शुरुआत की है.

7:14 PM (5 वर्ष पहले)

किंग्स में एम अश्विन की जगह के गौतम

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
करुण नायर
निकोलस पूरन
ग्लेन मैक्सवेल
सरफराज खान
जेम्स नीशाम
रवि बिश्नोई
शेल्डन कॉट्रेल
मोहम्मद शमी
के गौतम

7:12 PM (5 वर्ष पहले)

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
7:11 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

7:07 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई के लिए पुरानी पिच

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आता है. उसके पास शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं, जिसके बाद पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे आक्रामक बल्लेबाज जिम्मेदारी संभालते हैं. मुंबई के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा. बुमराह ने तीन मैचों में तीन विकेट लिये हैं और वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं. मुंबई की टीम इस मैदान पर पहले मैच खेल चुकी है और वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी. उसने अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले थे.

Advertisement
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी मुंबई इंडियंस की टीम को अबु धाबी की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना होगा.

7:04 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन में राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन से उनकी बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है. मुंबई को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों को सस्ते में आउट करना होगा. राहुल और अग्रवाल दोनों ने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक जमाए हैं. रॉयल्स के खिलाफ तो उन्होंने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की.

7:00 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब की गेंदबाजी परेशानी का सबब!

Posted by :- Ajit Tiwari

रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे. शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया के 5 छक्के इसका सबूत है. यहां तक कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में 53 रन लुटाए और तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर कोई भी गेंदबाज पिछले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाया.

6:57 PM (5 वर्ष पहले)

'यहां छक्का लगाना आसान नहीं'

Posted by :- Ajit Tiwari

कुंबले ने कहा, 'यह एक नया मैदान है. यह मैदान थोड़ा बड़ा है और इसकी बाउंड्री भी बड़ी है, इसलिए छक्का लगाना यहां आसान नहीं होगा. लेकिन हम जानते हैं कि हमें जल्द ही यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. मुंबई बहुत ही मजबूत टीम है और हम यह जानते हैं. वो पिछले कुछ सालों से एक ही टीम के साथ खेल रहे है. हमें उनका मजबूत पक्ष पता है और हमें उनके खिलाफ अपना ए लेवल का खेल दिखाना होगा.'

6:55 PM (5 वर्ष पहले)

अबु धाबी में किंग्स का पहला मैच

Posted by :- Ajit Tiwari

किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि आज शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में उनकी टीम के लिए यहां की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम आज पहली बार अबु धाबी के मैदान पर उतरेगी. किंग्स ने अपने पहले दो मैच दुबई में जबकि तीसरा मैच शारजाह में खेला था.

Advertisement
6:52 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब या मुंबई, कौन बेहतर?

Posted by :- Ajit Tiwari

मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच गंवाया था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर उसने शानदार वापसी की थी. आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गई थीं. लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन की भी है, जिसने दिल्ली कैपिटल्स से पहला मैच गंवाने के बाद आरसीबी के खिलाफ अपना खाता खोला, लेकिन रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा.  

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.
 

6:51 PM (5 वर्ष पहले)

किंग्स की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.

Advertisement
Advertisement