सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा हैं कि अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी टीम के सभी खिलाड़ियों को इनाम में रोल्स रॉयस' कार दी जाएगी, सऊदी अरब के प्रिंस ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस' देने का वादा किया है. आखिर इस दावे की हकीकत क्या है, आइए करते हैं इसका वायरल टेस्ट.