कतर में फीफा वर्ल्ड़ कप जीत कर अर्जेंटीना की टीम स्वदेश लौटी है और वहां विजेता टीम का भव्य स्वागत किया जा रहा है. ब्यूनस आयरस की सड़कों पर लोगों का सैलाब है. एयरपोर्ट से ही खुली बस में टीम का विजय जुलूस निकल है. हर तरफ जोश है, जुनून है, जीत का जश्न है.