scorecardresearch
 

Spain vs England FIFA Women's World Cup Final: स्पेन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता वूमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप

स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. स्पेन के लिए विजयी गोल ओल्गा कार्मोना ने खेल के 29वें मिनट में किया. स्पेन की टीम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. दूसरी ओर इंग्लैंड का भी पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

Advertisement
X
Spain Football Team
Spain Football Team

स्पेन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में रविवार (20 अगस्त) को खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया. स्पेन के लिए विजयी गोल कप्तान ओल्गा कार्मोना ने खेल के 29वें मिनट में किया. स्पेन की टीम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. दूसरी ओर इंग्लैंड का भी पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. खास बात यह थी कि दोनों टीमें पहली बार इस मेगा इवेंट के फाइनल में पहुंची थी.

इस जीत ने ला रोजा (स्पेन की महिला फुटबॉल टीम) को उनकी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई. स्पेनिश टीम ने इसके साथ ही पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया. फाइनल मुकाबले में स्पेन ने मिडफील्ड में इंग्लैंड के मुकाबले ज्यादा नियंत्रण बनाए रखा. ऐसे में इंग्लैंड को गोल करने के उतने मौके नहीं मिले. इंग्लैंड की हार का अंतर दुगुना रहता, यदि दूसरे हाफ में जेनी हर्मोसो पेनल्टी मिस नहीं करतीं. इंग्लिश खिलाड़ी के. वॉल्श की ओर से पेनल्टी एरिया में हैंडबॉल करने के चलते 70वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी दी गई थी, लेकिन गोलकीपर मैरी अर्प्स ने शानदार बचाव किया.

सरीना विगमैन के हेड कोच (मैनेजर) बनने के बाद से द लायनेसेस (इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम) की यह पहली हार रही. इस फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने 25 मैच जीते थे, जबकि चार मैच ड्रॉ पर छूटे. स्पेन फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप जीतने वाला पांचवां देश रहा. इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, नॉर्वे, जापान और जर्मनी की टीमें ही ऐसा कर पाई थीं. स्पेन ने स्वीडन और इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था.

Advertisement

फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन रहा, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 20 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला गया. टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले गए, जिनका आयोजन 9 शहरों के 10 मैदानों पर हुआ. अबकी बार 32 टीमों ने भाग लिया था, जबकि पिछली बार फ्रांस में हुए वूमेन्स वर्ल्ड कप में 24 टीमें खेली थीं. पिछला खिताब संयुक्त अमेरिका ने जीता था, लेकिन इस बार वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. संयुक्त राज्य अमेरिका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने चार बार खिताब जीता हुआ है.

फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप के विनर्स की लिस्ट:

साल विजेता उपविजेता  तीसरा स्थान
 1991  संयुक्त राज्य अमेरिका  नॉर्वे  स्वीडन
 1995  नॉर्वे  जर्मनी  संयुक्त राज्य अमेरिका
 1999  संयुक्त राज्य अमेरिका  चीन  ब्राजील
 2003  जर्मनी  स्वीडन  संयुक्त राज्य अमेरिका
 2007  जर्मनी  ब्राजील  संयुक्त राज्य अमेरिका
 2011  जापान  संयुक्त राज्य अमेरिका  स्वीडन
 2015  संयुक्त राज्य अमेरिका  जापान  इंग्लैंड
 2019  संयुक्त राज्य अमेरिका  नीदरलैंड  स्वीडन
 2023  स्पेन  इंग्लैंड  स्वीडन

 

Advertisement
Advertisement