मौजूदा चैंपियन जर्मनी को अपने अंतिम ग्रुप मैच में बुधवार को दक्षिण कोरिया के हाथों 0-2 से हार मिली. वह वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में बाहर हो गई. इसके साथ ही जर्मनी की टीम के साथ एक 'अजीब संयोग' जुड़ गया. पिछले पांच विश्व कप में यह चौथा मौका है, जब गत चैंपियन टीम पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इससे पहले 2002 में फ्रांस, 2010 में इटली और 2014 में स्पेन को इस तरह की मायूसी का सामना करना पड़ा था.