scorecardresearch
 

FIFA 2018: रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा, यूरी ने दागा वर्ल्ड कप का पहला गोल

रूस में 1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद यह सबसे बड़ा खेल आयोजन है .

Advertisement
X
12वें मिनट में यूरी गाजिंस्की ने गोल दागा
12वें मिनट में यूरी गाजिंस्की ने गोल दागा

रूस ने फीफा वर्ल्ड कप-2018 के उद्धाटन मुकाबले में सऊदी अरब को 5-0 से करारी मात दी. मेजबान टीम के यूरी गाजिंस्की ने मौजूदा विश्व कप का पहला गोल करने की उपलब्धि हासिल की. जबकि मैच के हीरो रहे स्थानापन्न (सब्स्टीट्यूट) खिलाड़ी डेनिस चेरिशेव ने दो गाल दागे.

इस मैच में रूस ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में तीन गोल किए. इसके साथ ही ग्रुप-ए में रूस ने 3 अंक बटोरे. सऊदी अरब की टीम 12 साल में पहली बार विश्व कप खेल रही है. उसने आखिरी बार विश्व कप में 1994 में जीत दर्ज की थी.

रूस के गोल स्कोरर

यूरी गाजिंस्की : 12वें मिनट में

डेनिस चेरिशेव : 43वें मिनट में

एरटेम डेज्यूबा: 71वें मिनट में

डेनिस चेरिशेव : 90'+1' वें मिनट में

एलेक्जेंडर गोलोविन : 90'+4'वें मिनट में

Advertisement

28 साल के यूरी गाजिंस्की ने लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए शुरुआती मैच में 12वें मिनट में गोल दागा. इससे स्टेडियम में मौजूद 80,000 दर्शक जश्न में डूब गए और तालियों के साथ इसका स्वागत किया.

रूस में 1980 के मॉस्को ओलंपिक के बाद यह सबसे बड़ा खेल आयोजन है.

43वें मिनट में 27 साल के डेनिस चेरिशेव ने गोल दागा और रूस को 2-0 से बढ़त दिला दी. इसके साथ ही डेनिस स्थानापन्न प्लेयर के तौर पर इस वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

इसके बाद एक और स्थानापन्न खिलाड़ी 29 साल के एरटेम डेज्यूबा ने 71 वें मिनट में गोल दागकर रूस को 3-0 से बढ़त दिला दी.

इंजुरी टाइम में रूस ने एक के बाद एक दो और गोल दागे. पहले तो स्थानापन्न डेनिस चेरिशेव (90'+1' ) ने गोल दागा और 4-0 से रूस को बढ़त दिलाई. और इसके बाद 22 साल के एलेक्जेंडर गोलोविन (90'+4') ने 5वां गोल कर दिया.

फुटबॉल के सबसे बड़े पर्व फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का रंगारंग आगाज गुरुवार रात भारतीय समयानुसार 8.00 बजे हुआ. इस महासमर के उद्धाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति देने उतरे.

Advertisement

रॉबी ने ‘लेट मी इंटरटेन यू ’पर परफॉर्म किया. दोनों गायकों की प्रस्तुति खत्म होने के बाद मैच की आधिकारिक गेंद को लेकर मॉडल विक्टोरिया लोपरेया उतरीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा प्रमुख जियानीइनफांतिनो ने टूर्नामेंट की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की.

इस दौरान रूसी संगीतकार प्योत्र चाइकोवस्की की धुन पर उद्घाटन समारोह में पूरा स्टेडियम ‘रशिया रशिया ’ से गूंज उठा था.

Advertisement
Advertisement