scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप: साउथगेट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से कहा, महानायक बनो

इंग्लैंड की टीम 28 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है, जहां बुधवार को उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा.

Advertisement
X
गेरेथ साउथगेट
गेरेथ साउथगेट

इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है, तो सोशल मीडिया और फुटबॉल के वैश्वीकरण के कारण उनके खिलाड़ी 1966 के चैंपियनों से भी बड़े नायक बन जाएंगे.

FIFA वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में फ्रांस के लिए खतरा बन सकते हैं हेजार्ड

इंग्लैंड की टीम 28 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है, जहां बुधवार को उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा.

साउथगेट ने ब्रिटिश समाचार पत्रों से कहा, ‘मैं उनमें से कुछ खिलाड़ियों से मिला हूं और जानता हूं कि उन्हें किस तरह से सिर आंखों पर बिठाया जाता है. आज के जमाने में तो खिलाड़ियों के महानायक बनने की पूरी संभावना है, अब सोशल मीडिया का जमाना है.’

इंग्लैंड ने जब स्वीडन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, तभी से देश में फुटबॉल का बुखार चढ़ा हुआ है. स्वीडन पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर फुटबॉल ही फुटबॉल छाया हुआ था.

Advertisement
Advertisement