scorecardresearch
 
Advertisement
फीफा 2018

FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें

FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 1/6
फुटबॉल के सबसे बड़े पर्व फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का रंगारंग आगाज गुरुवार रात 8.00 बजे मॉस्को के 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले लुज्निकी स्टेडियम में हो गया. रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. इनमें कुछ स्टेडियम को खासतौर पर फीफा विश्व कप के लिए तैयार किया गया है.
FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 2/6
इस महासमर के उद्धाटन समारोह के प्रमुख आकर्षण ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति देने उतरे.
FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 3/6
30 मिनट के ओपनिंग समारोह के बाद रात 8.30 मिनट पर मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच उद्घाटन मैच शुरू हुआ. मौजूदा वर्ल्ड कप में 32 टीमें विश्व फुटबॉल का सरताज बनने के जद्दोजहद में शामिल हैं.
Advertisement
FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 4/6
विश्व कप-2018 के आधिकारिक गाने 'लिव इट अप' से समारोह की शुरुआत हुई.
FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 5/6
इस विश्व कप में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. विश्व फुटबॉल के तीन महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर पर सभी की नजरें हैं. मेसी, रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है.
FIFA वर्ल्ड कप-2018 का रंगारंग आगाज, देखें तस्वीरें
  • 6/6
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा प्रमुख जियानी इनफांतिनो ने टूर्नामेंट की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की. रूसी संगीतकार प्योत्र चाइकोवस्की की धुन पर उद्घाटन समारोह में पूरा स्टेडियम ‘रशिया रशिया ’ से गूंज उठा था.
Advertisement
Advertisement