IND VS AFG: भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान (IND vs AFG) से मुकाबला. दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया. इसी वजह से केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने उतरे. एशिया कप के शुरुआती मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कोहली श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे. अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन साल बाद शतक पूरा किया.