साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर लगातार बहस छिड़ रही है. रिपोर्ट्स में दावा था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है, लेकिन अब बोर्ड की ओर से इस मसले पर सफाई दी गई है. BCCI का कहना है कि विराट कोहली की ओर से अभी तक वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की गई है. लेकिन इस सब के बीच चर्चा इस बात की भी है कि क्या रोहित के साथ अब विराट नहीं खेलेंगे और अगर विराट खेलेंगे तो रोहित शर्मा दूर रहेंगे? इसी को लेकर आजतक अड्डा के इस एपिसोड में हमने बात की.