क्या केंद्रीय मंत्री शरद पवार आईपीएल की पुणे टीम की बोली में कहीं से भी शामिल थे? क्या बोली लगानेवाली पुणे की कंपनी को पवार का कोई समर्थन हासिल था? ये विवाद उस खुलासे के बाद शुरू हुआ है कि पुणे की जिस कंपनी के नाम से बोली लगाई गई थी, उस में पवार और उनके परिवार की भी हिस्सेदारी है.