क्रिकेट केवल शौक नहीं, क्रिकेट तो हर हिंदुस्तानी की आदत में शामिल है. क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. इसीलिए आजतक क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर हर साल कहता है सलाम क्रिकेट.चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल इंग्लैंड में हो रहा है इसीलिए आजतक क्रिकेट की जन्मभूमि इंग्लैंड का रुख कर रहे हैं, अपने मंच को हर उस नाम से सजाकर जिसके हुनर को दुनिया ने किया है सलाम.