Pakistan Super League आजकल कई गलत वजह से चर्चा में है, इस बीच PSL के एक Match के दौरान तेज गेंदबाज Haris Rauf ने Catch छोड़ने पर अपने साथी खिलाड़ी Kamran Gulam को थप्पड़ जड़ दिया, ये वीडियो Social Media पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में घटी. इस दौरान हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. देखिए ये वीडियो.