Pakistan में fans ने Team India के vice-captain Rohit Sharma के हमशक्ल को खोज निकाला है. India के लोग cricket को लेकर जितने जुनूनी हैं, उनके कट्टर प्रतिद्वंदी Pakistan के आम लोग भी cricket को लेकर उतने ही दीवाने हैं. India की तरह Pakistan में cricket को एक religion की तरह देखा जाता है. एक तरफ Pakistan के cricket fans जहां series शुरू होने से पहले ही New Zealand के देश से वापस चले जाने पर sad थे वहीं दूसरी तरफ Rohit Sharma के हमशक्ल ने उन्हें happy होने का एक chance जरूर दे दिया. Pakistan में Rohit Sharma के हमशक्ल को कहीं juice पीते हुए देखा गया जिसके बाद उसकी photo social media पर viral हो गई. लोग यह देखकर इतने खुश हुए कि twitter पर memes की बाढ़ आ गई.