भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेल ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उसे आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने बनाने थे, लेकिन बारिश ने इंग्लैंड में उसकी जीत के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया. लॉर्ड्स में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 में विजेता बना है. शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया का लॉर्ड्स पर जीत का प्रतिशत 11 प्रतिशत से कम है, जबकि मेजबान इंग्लैंड टीम का विनिंग पर्सेंटेज 66 है. वीडियो देख विक्रांत गुप्ता से समझिए किसका पलड़ा भारी हो सकता है?