श्रीलंका सीरीज में KL Rahul को टीम में जगह नहीं मिली है. कयास हैं कि राहुल और अथिया शेट्टी शादी करने वाले हैं और इसी के चलते सीरीज से राहुल ने नाम वापस लिया है. इस खबर से सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हैं और अथिया शेट्टी को उन्होंने धन्यवाद दिया है. क्यों? जानने के लिए देखिए छीछा लेदर बॉल सिर्फ आजतक डिजिटल पर.