scorecardresearch
 
Advertisement

IPL प्रसारण अधिकारों से अरबों पैसे कमा सकता है BCCI, जानिए कैसे

IPL प्रसारण अधिकारों से अरबों पैसे कमा सकता है BCCI, जानिए कैसे

आईपीएल (IPL) के प्रसारण अधिकार 2018 से 2022 के चक्र के लिए स्टार इंडिया के पास है. इसका उस समय ‘वैल्यूएशन’ करीब ढाई अरब डॉलर था, लेकिन अगले चक्र में यह रकम दुगुनी ( करीब 36000 करोड़ रुपये ) होने की उम्मीद है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को अगले पांच साल के चक्र (2023-2027) में आईपीएल के प्रसारण (टीवी और डिजिटल) अधिकारों से 5 अरब डॉलर की कमाई हो सकती है. दो नई टीमों के आने से बोली लगाने की प्रक्रिया में कई बड़े नाम दौड़ में हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement