सिडनी में भारत को गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में उतरना है. वर्ल्ड क्रिकेट में नीदरलैंड्स की हैसियत टीम इंडिया को डराने वाली बेशक ना हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में खेल रही हर छोटी टीम चौंकाने की हैसियत जरूर रखती है. उससे भी जरूरी बात ये कि टीम इंडिया को तैयारी जीतने की और जीतते रहने की करनी है ताकि वो अपने ग्रुप को टॉप कर सके. पहली बाधा पार होने से खिलाड़ी खुश हैं, रोमांचक जीत मिलने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और विजय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान के ये हीरो सिडनी पहुंच गए हैं.