scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia: क्या Brisbane में इतिहास रचने वाली है Team India?

India vs Australia: क्या Brisbane में इतिहास रचने वाली है Team India?

ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया का टेस्ट मुकाबला अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. टीम इंडिया जीत से 324 रन दूर है. लक्ष्य है 328 रन. भारत मैच जीत भी सकता है, लेकिन थोड़ा मुश्किल है. ड्रॉ और टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत भी मुमकिन है. गाबा में इससे पहले किसी ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है. सिरीज एक-एक से बराबर कर ले तो जीत इंडिया की है. ये बादल, ये बारिश, ये जोर आजमाईश, चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ऐतिहासिक होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर पर लुटने पिटने वाला है. भारत अगर बाकी बचे 98 ओवर खेल गया तो जीत भी सकता है. आज की तरह ही बारिश हो गई तो भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का ही कब्जा. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement