Hardik Pandya अपनी Royal Lifestyle के लिए जाने जाते हैं. 27 वर्षीय इस All-rounder का घड़ियों के प्रति शौक किसी से छिपा नहीं है. उनके पास एक से बढ़कर एक Expensive Watches हैं. दरअसल हार्दिक पांड्या ने अपनी नई घड़ी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने Instagram पर इसकी Photo Upload की है. Hardik Pandya IPL-14 के second phase में हिस्सा लेने के लिए United Arab Emirates (UAE) में हैं और वहीं से उन्होंने अपनी नई घड़ी की झलक दिखाई है. Hardik Pandya की ये नई घड़ी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 ब्रांड की है. इसकी क़ीमत 5 Crore Rupees से ज्यादा है. Hardik Pandya की इस नई घड़ी की Photo Social Media पर काफी Viral हो रही है.