आईपीएल और विवादों का चोली-दामन का सा साथ होता जा रहा है. ताजा विवाद यह है कि रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ी पर एक औरत की इज्जत से खेलने का आरोप लगा है. यही नहीं अब उसी टीम का मालिक गालियां देता फिर रहा है. दिल्ली में जब एक पत्रकार ने सिद्धार्थ माल्या से पीड़ित लड़की जोहल के चरित्र पर दाग लगाने वाली उनकी टिप्पणी पर जवाब मांगा, तो सिद्धार्थ माल्या पत्रकार को गालियां देने लगे.