scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England: Chennai में क्या भारत कर पाएगा चमत्कार, टेस्ट में चेज हो सकेंगे 420 रन?

India vs England: Chennai में क्या भारत कर पाएगा चमत्कार, टेस्ट में चेज हो सकेंगे 420 रन?

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सस्पेंस से भरा है. अक्सर जब भार में टेस्ट मैच होता है तब हमें आखिरी दिन भारत के जीत की उम्मीद होती है. आज के मैच के बाद लग रहा है कि यहां पर तीनों नतीजे मुमकिन हैं. हार, जीत या ड्रा. भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य है. दूसरी पारी में भारत 39 रनों पर एक विकेट गंवा चुका है. रोहित शर्मा पवेलियन लौटे हैं. आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 381 रन बनाने हैं. 90 ओवरों में इंग्लैंड को चाहिए 9 विकेट. किस करवट बैठेगा चेन्नई? सवाल बड़ा इसलिए है कि रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर जा चुके हैं. पिच से धूल उड़ रही है. इतना बड़ा लक्ष्य यहां कभी हासिल नहीं हुआ. चौथे दिन पूरे 15 विकेट गिरे, पांचवें दिन 9 विकेटों को सुरक्षित रखना आसान नहीं होने वाला. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement