scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs ENG: चेन्नई में भारत को क्यों कम द‍िख रहा दम? बताएंगे मदनलाल और हरभजन

IND vs ENG: चेन्नई में भारत को क्यों कम द‍िख रहा दम? बताएंगे मदनलाल और हरभजन

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. स्टंप तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. विराट के आने से टीम में एक्सट्रा जोश आने की उम्मीद थ, लेकिन जोश में दिखा विरोधी खेमा. अब मैच के दूसरे दिन इंडिया का सारा दम झोंकना होगा और इंग्लैंड को मनचाहे स्कोर तक पहुंचने से रोकना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम सीरीज के पहले ही मैच में पिछड़ना हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं कर सकता. चेन्नई में भारत को क्यों कम द‍िख रहा दम? मदनलाल और हरभजन से जानने की कोश‍िश कर रह हैं व‍िक्रांत गुप्ता.

India vs England Chennai Test Match Day One what say Harbhajan and Madan Lal

Advertisement
Advertisement