चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल एम एस धोनी के लिए बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला गया मैच बहुत खास था. इस मैच में धोनी के लिए एक स्पेशल डेब्यू हुआ. धोनी की बेटी जिवा का स्टेडियम डेब्यू. जिवा मैच के दौरान साक्षी धोनी के साथ पहले तो स्टेडियम में नजर आई फिर डैडी कूल के साथ ड्रेसिंग रूम की सैर भी की.
धोनी ने ड्रेसिंग रूम में जिवा के साथ की तस्वीर ट्विटर पर साझा की. जिसे अभी तक करीब 3.5 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

धोनी का ट्वीट-
Stadium debut for ZIVA, her first time into the dressing room pic.twitter.com/J3Aj9shKKx
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 22, 2015
कैप्टन कूल ने कहा, 'उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं अपने देश के लिए खेल रहा हूं या किसी फ्रेंचाईजी जैसे चेन्नई के लिए. उसे रोना होता है तो वो रोती है. यह बहुत खास अनुभव है.' धोनी उस समय पिता बने थे जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी. एक हफ्ते ही बाद ही वर्ल्ड कप शुरू होना था लिहाजा धोनी ऑस्ट्रेलिया में ही रहे और अपनी बच्ची से मिलने नहीं आए.