scorecardresearch
 

Zimbabwe Out of World Cup 2023 : वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, इस टीम ने किया बाहर

Scotland Vs Zimbabwe ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 Match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का सुपर सिक्स का एक रोचक मुकाबला बुलावायो में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुआ. यह मैच बेहद रोमांचक रहा. जिसे स्कॉटलैंड ने 31 रनों से जीत लिया. इस हार के बाद अब जिम्बाब्वे भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगा. स्कॉटलैंड चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है.

Advertisement
X
Zimbabwe are knocked out By Scotland (Getty)
Zimbabwe are knocked out By Scotland (Getty)

Zimbabwe Out Of ICC Cricket World Cup 2023, ICC cricket World cup qualifier 2023 Zimbabwe vs Scotland: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का एक जबरदस्त सुपर सिक्स मैच बुलावायो में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हुआ. इस कांटेदार मुकाबले को स्कॉटलैंड ने 31 रनों से रोमांचक अंदाज में जीता. स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को नॉकआउट कर दिया. वहीं स्कॉटलैंड चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है. इससे पहले वेस्टइंडीज का भी जिम्बाब्वे की तरह वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट चुका है. 

इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 234 रन बनाए. जिम्बाब्वे का टूर्नामेंट में फॉर्म शानदार रहा, पर न‍िर्णायक मुकाबले में उनके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह मामूली लक्ष्य को भी नहीं पा सके. जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 41.1 ओवर्स में 203 रनों पर ऑल आउट हो गई. 


ऐसा रहा स्कॉटलैंड का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन 

1999 - ग्रुप स्टेज
2007- ग्रुप स्टेज
2015- ग्रुप चरण
2023- चौथी बार वर्ल्ड कप खेल सकता है स्कॉटलैंड

 

Cricket

क्रिस सोल ने पलटा मैच 

स्कॉटलैंड टीम के लिए जीत के हीरो गेंदबाज क्रिस सोल रहे, उन्होंने नई गेंद से जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी. सोल ने क्रेग इरव‍िन (2), सीन व‍िल‍ियम्स (12)और इनोसेंट काइया (12) का आउट किया. क्रिस सोल ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके. जो जिम्बाब्वे की जीत का कारण बना. 

Advertisement

जिम्बाब्वे की टीम ने महज 37 रनों के अंदर 4 विकेट गिरा दिए. इसके बाद उनकी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई. इसके बाद रेयान बर्ल (83) और स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा (34) ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन, फिर 91 रन के स्कोर पर 5वें विकेट के रूप में सिकंदर रजा आउट हो गए. इसके बाद रेयान ने वेसली मधेवेरे 39 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और स्कोर को 164 तक ले गए. 

इस स्कोर पर वेसली छठे विकेट रूप में आउट हुए. इसके बाद एक बार फिर जिम्बाब्वे के विकेटों के गिरने का स‍िलस‍िला शुरू हो गया. रेयान बर्ल  38.4 ओवर में 191 रन पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. जिसके बाद जिम्बाब्वे टीम की रही सही सारी उम्मीदें भी खत्म हो गईं. 

ऐसी रही स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी 

स्कॉटलैंड की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए क्रिस्टोफर मैकब्राइड और मैथ्यू क्रॉस ने 56 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन और जॉर्ज मुन्से सभी ने उपयोगी योगदान दिया. लेकिन अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. माइकल लीस्क ने 34 गेंदों में 48 रन बनाए और मार्क वॉट के साथ मिलकर लक्ष्य को 200 रन के पार पहुंचाने में मदद की. सीन विलियम्स ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम में वापसी पर तेंडाई चटारा ने दो विकेट किए.

Advertisement

अब क्या हैं समीकरण? 

2023 के वर्ल्ड कप के लिए केवल श्रीलंका ने क्वाल‍िफाई किया है. अभी नीदरलैंड का मैच स्कॉटलैंड से होना है. इसके बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम 2023 वर्ल्ड कप के ल‍िए क्वाल‍िफाई करेगी.   

 

Advertisement
Advertisement