scorecardresearch
 

आज है जहीर का लास्ट बैचलर बर्थडे, वीरू ने जैक को कहा 'ज्ञान बाबा'

बताया जाता है कि जहीर-सागरिका नवंबर में शादी करेंगे और उनकी शादी का रिसेप्शन 27 नवंबर को होगा.

Advertisement
X
जहीर खान की सगाई की तस्वीर
जहीर खान की सगाई की तस्वीर

टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान आज (7 अक्टूबर) 39 साल के हो गए. महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में पैदा हुए जहीर का 14 साल लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट रहा.

जहीर को वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में जहीर को महान गेंदबाजों में स्थान दिया है. उन्हें सबसे तेज क्रिकेट दिमाग वाला कहते हुए 'ज्ञान बाबा' कहा है. साथ ही #LastBachelorsBirthday इस हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

दरअसल, जहीर खान अब भी कुंवारे हैं. हालांकि उनकी सगाई हो चुकी है. वे जल्द ही वे एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी के बंधन में बंधे जाएंगे. अब उनके फैंस को शादी का इंतजार है. बताया जाता है कि जहीर-सागरिका नवंबर में शादी करेंगे और उनकी शादी का रिसेप्शन 27 नवंबर को होगा.

Advertisement

अप्रैल 2017 में जहीर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये सागरिका घाटगे के साथ सगाई की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. उनका  फिल्म एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ अफेयर चला था, हालांकि बाद में उनका ब्रेक-अप हो गया.

जहीर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट निकाले. 92 टेस्ट में 311 विकेट के अलावा अपने वनडे करियर के 200 मैचों में 282 विकेट झटके. जबकि टी-20 में उनके नाम 17 विकेट हैं. जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.

जहीर आईपीएल में पूरे 100 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इल लीग में 102 विकेट लिये हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं. 2016 और 2017 में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की.

Advertisement
Advertisement