टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अनुष्का चिल्ला रही हैं 'ऐ कोहली क्या कर रहा है, कोहली. चौका मार ना कोहली.'
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वीडियो पर बहुत से फैंस और सेलिब्रिटियों ने कमेंट किए हैं. इसी बीच टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शरारत करने से बाज नहीं आए. युजवेंद्र चहल ने अनुष्का के वीडियो पर मजेदार कमेंट किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाभी अगली बार कृपया कहना- चहल से ओपनिंग कराओ ना, मैं यही उम्मीद करूंगा कि वह (विराट कोहली) आपकी यह बात मान लें.'

ये भी पढ़ें: करिश्माई धोनी और रोहित का जलवा, IPL के ऑल टाइम ग्रेट कैप्टन चुने गए
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे लगा वो क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे होंगे. साथ ही लाखों फैन्स को भी जो उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो जरूर एक खास तरफ के फैन को मिस कर रहे होंगे. इसीलिए मैंने उन्हें ये एक्सपीरियंस दिया है.'
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन चल रहा है जिसे 3 मई तक बढ़ाया गया है. इसकी वजह से IPL 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने मुंबई के घर में आइसोलेशन में हैं. ऐसे में उनके साथ अनुष्का के माता-पिता भी हैं.