scorecardresearch
 

गप्टिल ने चहल को हिंदी में दी गाली, गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर न्‍यूजीलैंड के ओपनिंग बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल के एक मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है.

Advertisement
X
Martin guptill and Yuzvendra Chahal
Martin guptill and Yuzvendra Chahal

कोरोना वायरस के कारण भले ही क्रिकेट मैच नहीं हो रहे, लेकिन टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपने फैंस को हंसाते रहते हैं.

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर न्‍यूजीलैंड के ओपनिंग बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल के एक मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: साक्षी ने काट लिया धोनी का अंगूठा, शेयर किया ये मस्ती भरा VIDEO

इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि मार्टिन गप्टिल ने चहल को मैसेंजर पर हिन्दी में गाली लिखी थी. इसके बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है.

चहल ने गप्टिल के मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, 'गप्टिल तुम फिर आ गए.' गप्टिल ने कमेंट में लिखा था, 'How Are You &***##' साथ ही गप्टिल ने स्माइल करता हुआ इमोजी लगाया. गप्टिल ने इसी के साथ ही चहल की पुरानी यादें ताजा कर दीं, जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में लुक संवारने में जुटे सचिन, बाल काटने के लिए खुद चलाई कैंची

भारत के न्यूजीलैंड टूर के दौरान एक टी-20 मैच में जीत के बाद चहल टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इंटरव्यू कर रहे थे. चहल मस्ती करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल के पास जा पहुंचे.

तब गप्टिल ने कैमरे के सामने चहल को मजाक में गाली दे दी थी. जिसे सुनकर पास खड़े रोहित शर्मा भी हंसने लगे. अब एक बार फिर से इस कीवी बल्लेबाज ने चहल को गाली देकर हालचाल पूछा.

Advertisement
Advertisement