नए साल पर जब पूरी दुनिया जश्न के माहौल में डूबी हुई थी उस समय स्टार क्रिकेटर्स भी अपने आप को नहीं रोक पाए. हाल ही में टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में युवराज सिंह के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. युवराज ब्लैक जैकेट और रेड हैट पहने हुए हैं. वहीं सचिन सिल्वर टोपी लगाए हुए हैं, जबकि अगरकर रेड जैकेट पहने हुए हैं.
युवराज ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'थैंक्स सचिन तेंदुलकर इस शानदार शाम के लिए, बहुत मजा आया आपके और अजित अगरकर के साथ'.

युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के कप्तान और अपने बेस्ट फ्रेंड विराट और अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें युवी ने अनुष्का को 'रोजी भाभी' का नाम दिया था.

आपको बता दें कि युवराज सिंह काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून को एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं.
फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में उन्होंने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी में वो जरुर टीम का हिस्सा थे. फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से उन्हें टीम में नहीं शामिल किया जा रहा.