scorecardresearch
 

युवराज का खुलासा- फेवरेट होने के कारण इस खिलाड़ी को मौका देते थे धोनी

लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी रहे युवराज ने बताया कि किस तरह 2011 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी को चयन को लेकर सिरदर्द का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
MS Dhoni and Yuvraj Singh
MS Dhoni and Yuvraj Singh

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि किसी भी कप्तान का अपना एक मनपसंद खिलाड़ी होना आम बात है और जब बात महेंद्र सिंह धोनी की आती है तो वह सुरेश रैना थे, जिन्हें इस पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन हासिल था. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी रहे युवराज ने बताया कि किस तरह 2011 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी को चयन को लेकर सिरदर्द का सामना करना पड़ा जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में उनके, यूसुफ पठान और सुरेश रैना में से किसी दो को चुनना था.

इस खिलाड़ी को था धोनी का सपोर्ट

युवराज ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘सुरेश रैना को तब काफी समर्थन हासिल था, क्योंकि धोनी उसका समर्थन करता था. सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं और मुझे लगता है कि उस समय माही ने रैना का काफी समर्थन किया.’अंतत: तीनों खिलाड़ियों ने प्लेइंग इलेवन (पठान को हालांकि टूर्नामेंट के बीच में प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया) में जगह बनाई और युवराज की भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें: धोनी पर बोले अजहरुद्दीन- खिलाड़ी चाहे जितना बड़ा हो, वापसी आसान नहीं

इस वजह से मेरा कोई विकल्प नहीं

युवराज ने कहा, ‘उस समय यूसुफ पठान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और मैं भी अच्छा कर रहा था और विकेट भी हासिल कर रहा था. रैना उस समय अच्छी लय में नहीं था.’ युवराज ने कहा, ‘उस समय हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर नहीं था और मैं विकेट हासिल कर रहा था इसलिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं था.’

युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जब स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के जड़े थे तो उनके बल्ले पर सवाल उठाए गए थे जिसके बाद मैच रैफरी ने उनके बल्ले की जांच की थी. उन्होंने कहा, ‘उस समय ऑस्ट्रेलियाई कोच मेरे पास आए थे और मुझसे पूछा था कि क्या मेरे बल्ले के पीछे फाइबर लगा है और क्या यह वैध है.’

ये भी पढ़ें: युवराज बोले- बच्चों की तुलना धोनी से मत करो, खुलकर खेलने की आजादी दो

गांगुली हैं पसंदीदा कप्तान

युवराज ने कहा, ‘यहां तक कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी मुझसे पूछा कि हमारे बल्ले कौन बनाता है. इसलिए मैच रैफरी ने भी मेरे बल्ले की जांच की, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह बल्ला मेरे लिए स्पेशल था. मैं इससे पहले बल्ले के साथ ऐसे कभी नहीं खेला. वह बल्ला और 2011 वर्ल्ड कप का बल्ला स्पेशल थे.’

Advertisement

युवराज ने युवा प्रतिभा को निखारने के लिए सौरव गांगुली की सराहना की और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष को अपना पसंदीदा कप्तान चुना. उन्होंने कहा, ‘दादा मेरे पसंदीदा कप्तान हैं. उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया, सबसे अधिक. हम युवा था इसलिए उन्होंने प्रतिभा को भी निखारा.’

Advertisement
Advertisement