scorecardresearch
 

बेलन थामकर युवराज सिंह ने चौंकाया, अब सचिन तेंदुलकर को दिया 'किचन 100' चैलेंज

युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में युवराज आंखों पर काली पट्टी बांधकर किचन में बेलन लेकर टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं.

Advertisement
X
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में युवराज सिंह के एक चैलेंज को ब्रेक करते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें सचिन आंखों पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक कर रहे थे. सचिन के ऐसा करने से युवराज सिंह हैरान रह गए थे.

लेकिन युवराज सिंह भी हार मानने वालों में से नहीं हैं. युवी ने सचिन को एक और नया चैलेंज दिया है, जो पहले से भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल, युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में युवराज आंखों पर काली पट्टी बांधकर किचन में बेलन लेकर टेनिस गेंद को नॉक कर रहे हैं.

VIDEO: इरफान पठान का खुलासा- शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मास्टर आपने मैदान पर बहुत से रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं, लेकिन अब वक्त रसोई में आकर मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का है. क्षमा करें. इसका पूरा वीडियो पोस्ट नहीं कर सकता क्योंकि आपको 100 गिनने में बहुत लंबा समय लगेगा. आशा है कि आप रसोई में अन्य चीजों को नहीं तोड़ेंगे.'

Advertisement

View this post on Instagram

Master you have broken so many records on the field!! time to break my record of 100 in the kitchen 🤪! Sorry couldn’t post full video cause it will be too long to count 100 😂 paji back to you 👊🏽hope you don’t break other things in the kitchen 😂😂 @sachintendulkar

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को बहुत मुश्किल चैलेंज दिया है. अब यह देखना होगा कि सचिन तेंदुलकर इसे कैसे पूरा करते हैं. हालांकि पिछली बार सचिन ने युवराज की बोलती बंद कर दी थी. पिछली बार सचिन आंखों पर पट्टी बांधकर बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक कर रहे थे.

कोहली ने माना- पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी ने मेरे करियर को बदल दिया

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा था, 'युवी तुने बहुत ईजी ऑप्शन दिया था. इसलिए मैं तुझे थोड़ा डिफिकल्ट ऑप्शन दे रहा हूं. तुझे नॉमिनेट कर रहा हूं माई फ्रेंड. कम ऑन डू इट फॉर मी...!'

View this post on Instagram

I am challenging you back @yuvisofficial, but this time with a twist!!👀🙅🏻‍♂️😉 All I can ask everyone to do is take care and stay safe!

Advertisement

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

सचिन तेंदुलकर का वीडियो देख पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह की बोलती बंद हो गई. इस वीडियो को देखकर युवराज सिंह ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मर गए.' इसके बाद युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ' मुझे पता था कि मैंने गलत दिग्गज को चुनौती दी थी! इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है.'

Advertisement
Advertisement