टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान युवराज सिंह ने पूछा कि युवराज और धोनी में से कौन बेहतर मैच विनर था.
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मै किसी एक को नहीं चुन सकता. युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक को चुनना माता-पिता में से किसी एक को चुनने जैसा होगा. युवराज ने कहा कि अगर बुमराह धोनी को चुन लेते हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा.
VIDEO: धोनी ने फार्म हाउस में खूब घुमाई बाइक, जीवा ने एन्जॉय की राइडिंग
युवराज ने यह भी पूछा कि सचिन और विराट में कौन बेहतर बल्लेबाज है तो इस पर बुमराह ने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते क्योंकि उन्हें अभी इतना अनुभव नहीं है.
जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया है कि बहुत से लोगों को यह लगा था कि मैं भारत के लिए बहुत ज्यादा नहीं खेल पाऊंगा. जसप्रीत बुमराह ने बताया कि मेरे गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी लोग बातें करते थे और कहते थे कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा.
बुमराह ने युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा कि मेरे बॉलिंग एक्शन को देखकर बहुत से लोगों ने कहा था कि मैं सिर्फ रणजी ही खेल पाऊंगा.
...जब शोएब अख्तर की दिखी थी बुलेट रफ्तार, 18 साल पहले आज ही के दिन मचाया था तहलका
बुमराह ने बताया कि इसके बावजूद उन्होंने बहुत मेहनत की और अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया. बुमराह ने आईपीएल 2013 में डेब्यू किया था.
बुमराह ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर जनवरी 2016 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और वह अब टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग अटैक के अगुवा हैं.