scorecardresearch
 

'लिजेंड युवराज ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर मुझे गेंदबाज बना दिया'

पहले T-20 वर्ल्ड कप में जिस गेंदबाज की युवराज सिंह ने नींद उड़ाई थी, उसने उन्हें लिजेंड कहा है. इस गेंदबाज को  19 सितंबर 2007 को डरबन में युवराज सिंह ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के जड़े थे.

Advertisement
X
युवराज सिंह-स्टुअर्ट ब्रॉड (फाइल फोटो)
युवराज सिंह-स्टुअर्ट ब्रॉड (फाइल फोटो)

पहले T-20 वर्ल्ड कप की बात होती है तो युवराज सिंह के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी जुड़ जाता है. इसी वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्विटर के जरिए कहा 'एंजॉय रिटायरमेंट लिजेंड.' जवाब में युवराज ने कहा 'आप भी लिजेंड हो, मजबूती से आगे बढ़ो.'  ब्रॉड ने इंस्टग्राम पर भी युवराज के साथ फोटो शेयर की है.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में कहा युवराज सिंह ने मुझे 6 छक्के जड़कर गेंदबाज बना दिया. जिस वक्त युवराज ने मुझे 6 छक्के मारे थे, उस वक्त मैं 21 साल का था. डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं था. इस मैच में युवराज सिंह गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे. उस दिन स्लोअर-यार्कर कोई भी डिलिवरी मेरा साथ नहीं दे रही थी.

Advertisement

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और विरेंद्र सहवाग ने धमाकेदार शुरुआत टीम इंडिया को दी थी. गौतम ने 41 गेंदों पर 58 और सहवाग ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी. वहीं, युवराज सिंह ने 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में  218/4 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम 200/6 रन ही बना पाई थी.

एंड्रयू फ्लिन्टाफ से हुई थी नोकझोंक

ब्रॉड के जिस ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़े थे, उस ओवर की शुरुआत में उनकी एंड्रयू फ्लिन्टाफ से बहस हुई थी. इसके बाद युवराज दे दनादन 6 गेंदों पर लगातार छक्के जड़े थे. हालांकि एंड्रयू फ्लिन्टाफ ही युवराज को आउट करने में सफल हुए थे.

Advertisement
Advertisement