scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर ने दी संगकारा को रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

भद्रजनों के खेल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा के क्रिकेट से संन्यास लेने के मौके पर तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी सांगा को दूसरी पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
क्रिकेट से रिटायर हुए कुमार संगकारा
क्रिकेट से रिटायर हुए कुमार संगकारा

भद्रजनों के खेल क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा के क्रिकेट से संन्यास लेने के मौके पर तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी सांगा को दूसरी पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

स्वागत है आपका रिटायर क्रिकेटर क्लब में
गावस्कर ने इस मौके पर कहा, 'मैं आपको जीवन में शानदार दूसरी पारी के लिये शुभकामना देता हूं. उम्मीद है कि यह आपकी पहली पारी की तरह शानदार होगी. मैं पूर्व क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने पर आपका स्वागत करता हूं.

याद रहेगी आपकी बैटिंग
उन्होंने आगे कहा, 'आप श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में बड़े भाई की भूमिका में रहे. क्रिकेटप्रेमियों को आपके बल्ले से रनों की बरसात हमेशा याद रहेगी. हमेशा विदाई यादगार नहीं होती. आपने इतने साल अपेक्षाओं का भारी बोझ सहा है. आप जीत के साथ नहीं जा सके लेकिन आपकी उपलब्धियां हमेशा याद रहेंगी.

Advertisement
Advertisement