Yashasvi Jaiswal Century Vs England @Vizag: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट वाइजैग (विशाखापत्तनम) में जारी है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिहाज से यशस्वी जायसवाल के नाम रहा, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन ही 179 रन नॉट आउट बना डाले.
यशस्वी का यह दूसरा शतक था. इस दौरान यशस्वी का टेंपरामेंट देखने लायक था. उनकी पारी की बदौलत भारत ने स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बनाए, जिसमें जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाए. इंग्लैंड ने चार स्पिनरों के साथ पहले दिन 93 ओवर फेंके. इस दौरान यशस्वी ने 60 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया.
टीम इंडिया के यंग ओपनर जायसवाल ने शुक्रवार (2 फरवरी) को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 179 रन की पारी खेली. बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने कहा कि उनका ध्यान सेशन पर था, वो खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे.
दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने कहा, 'मैं इसे सेशन वाइज सेशन खेलना चाहता था. जब वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो मैं बस उस स्पैल को पार करना चाहता था. जैसे ही मुझे ढीली गेंदें मिलीं, मैंने उन पर स्कोर किया और कुल मिलाकर मैं अंत तक खेलना चाहता था.'
That moment when @ybj_19 got to his second Test 💯
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
Watch 👇👇#INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Er7QFxmu4s
257 गेंदों पर 17 चौकों और पांच छक्के जड़ने वाले जायसवाल ने इस दौरान हेडकोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'राहुल (द्रविड़) सर और रोहित (शर्मा) भाई मुझे कॉन्फिडेंट देते रहे और मुझसे कहा कि इसे बड़ी पारी में बदलने की सलाह देते रहे और कहा अंत तक टिके रहो.
यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाए थे.
Stumps on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
Yashasvi Jaiswal batting beautifully on 179*
Scorecard - https://t.co/X85JZGt0EV #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XlRqDI8Sgt
हैदराबाद मे सीरीज के शुरुआती मैच में उन्होंने 80 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वाइजैग में खेलते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह अपनी मजबूत शुरुआत को एक बड़े शतक में बदल दें. हालांकि, वह अपनी शतकीय पारी के दौरान इंजर्ड भी हो गए थे.
स्टंप्स के समय जायसवाल के साथ आर अश्विन (5) टिके हुए थे. भारत ने पहले दिन 93 ओवरों में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. हैदराबाद में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी.
यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुंदरन साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 170 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
कुंदरन ने फिर अगले दिन 22 रन और जोड़े थे. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग किसी टीम के खिलाफ शुरुआती दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 228 रन पर नाबाद लौटे थे.
यशस्वी अब इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 179 रन बना दिए थे. करुण नायर इस मामले में टॉप पर हैं. करुण ने 2016 में चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 232 रन बना डाले थे.
टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004
195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003
192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007
190 शिखर धवन बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006
179 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024
इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)
232 करुण नायर, चेन्नई 2016
179 सुनील गावस्कर, द ओवल 1979
179 यशस्वी जायसवाल, वाइजैग 2024
175 मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैनचेस्टर 1990
अपनी पारी के दौरान यशस्वी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. यशस्वी ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 23 साल से कम उम्र में घर और बाहर दोनों ही जगह टेस्ट मैचों में शतक लगाया. इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने 22 साल और 36 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.
23 से कम उम्र में घर और बाहर टेस्ट शतक (भारतीय खिलाड़ी)
रवि शास्त्री
सचिन तेंदुलकर
विनोद कांबली
यशस्वी जयसवाल
वाइजैग टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.