Yashasvi Jaiswal father Bhupendra Jaiswal Reaction on 209 Runs: यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही आज (3 फरवरी) विशाखापत्तनम यानी वाइजैग में दोहरा शतक जड़ा, भदोही में लोग जमकर जश्न मनाने लगे. क्रिकेट फैन्स यशस्वी जायसवाल के पिता की दुकान पर पहुंच गए और जमकर ढोल-नगाढ़े बजाए गए. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं मैच से पहले यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल की बात भी हुई थी.
उनकी इस सफलता पर उनके होमटाउन सुरियावां में जश्न का माहौल दिखा. ढोल- नगाढ़ों के साथ पटाखे फोड़ते हुए भदोहीवासियों ने यशस्वी के पिता की दुकान पर जश्न मनाया. वहीं मोबाइल पर मैच देख रहे यशस्वी के पिता ने कहा की यह गौरव की बात है.
नीचे देखें भदोही में जश्न का VIDEO
यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा के रहने वाले हैं. उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल की सुरियावा में पेंट की दुकान है. बड़ी उम्मीद के साथ उनके पिता अपनी दुकान पर बैठकर मोबाइल में मैच देख रहे थे, इस दौरान जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया वैसे ही लोग एकजुट होकर यशस्वी के पिता की दुकान पर पहुंच गए.
इसके बाद उन्होंने पर ढोल नगाढ़ों के साथ पटाखे फोड़ते हुए दीवाली जैसा जश्न मनाया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान यशस्वी के पिता ने कहा कि यह उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे जनपद प्रदेश और देश के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है.
यशस्वी से कहा था संभालकर खेलना: भूपेंद्र जायसवाल
यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा, 'हम कहेंगे बढ़िया खेले और अच्छा खेले, और भी रिकॉर्ड बनाएं. मेहनत करें जैसे मेहनत करता आया है वैसे ही मेहनत करें और सफल रहे और भदोही जिले का नाम रोशन करें. पूरा सुरियावां नगर खुश है. मैच से पहले हमारी बात हुई थी हमने कहा था कि बहुत संभाल के खेलना.
नीचे देखें भूपेंद्र जायसवाल का वीडियो
यशस्वी के भाई विशाल ने भी मनाया जश्न
यशस्वी के भाई विशाल जायसवाल भी इस मौके पर काफी खुश नजर आए. विशाल ने कहा कि पूरा परिवार बहुत उत्साहित है, अभी हम लोग मैच देख रहे थे बहुत अच्छा लग रहा था जैसे ही दोहरा शतक पूरा किया, हम लोगों ने सेलिब्रेशन किया. पूरे परिवार को बहुत अच्छा लगा हम लोग चाहते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें, रिकार्ड अपने आप बनता रहेगा.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
21 साल 35 दिन, विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1993
21 साल 55 दिन, विनोद कांबली 227 बनाम जिम्बाव्बे, दिल्ली 1993
21 साल 283 दिन, सुनील गावस्कर, 220 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 साल 37 दिन, यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक
239 सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु 2007
227 विनोद कांबली बनाम जिम्बाव्बे, दिल्ली 1993
224 विनोद कांबली बनाम बनाम इंग्लैंड मुंबई, 1993
206 गौतम गंभीर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2006
209 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024
Report: MAHESH JAISWAL