scorecardresearch
 

ICC U-19 World Cup: 'महामुकाबले' से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कप्तान समेत 5 खिलाड़ी हुए फिट

भारतीय टीम की नजरें 2020 के विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर है. साउथ अफ्रीका में हुए उस वर्ल्डकप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी थी.

Advertisement
X
IND U-19 Team (getty)
IND U-19 Team (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-BAN के बीच शनिवार को क्वार्टर फाइनल
  • कप्तान यश धुल समेत 5 खिलाड़ी हुए फिट

ICC U-19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय अंडर-19 टीम के लिए अच्छी खबर है. कप्तान यश धुल  समेत पांच खिलाड़ी इस अहम मुकाबले में भाग लेने के लिए स्वस्थ हो चुके हैं. क्वार्टरफाइनल मुकाबला शनिवार को एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होना है.

गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से भारतीय टीम के करीब आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जो अब मुकाबले के लिए फिट हैं. इन खिलाड़ियों में कप्तान धुल, उप-कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और मानव पारिख का नाम शामिल था, जो आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव आए थे. हालांकि टीम में गहराई की बदौलत भारत इन मैचों में आसानी से जीतकर ग्रुप-बी की शीर्ष टीम के तौर पर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'ज्यादातर खिलाड़ी उबर गए हैं और कल (शनिवार) के मैच में खेलने के लिए फिट होंगे.' धुल और रशीद दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे.

Advertisement

निशांत सिंधू हुए बाहर

हालांकि निशांत सिंधू कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भगा नहीं ले पाएंगे. निशांत सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुवाई की थी क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ मैच में वह 11 फिट खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के लिए भी जूझ रही थी.

भारतीय टीम की नजरें 2020 के विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर है. साउथ अफ्रीका में हुए उस वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी थी. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में हुए एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था और फिर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी.

 

Advertisement
Advertisement