scorecardresearch
 

12 साल में दूसरी बार टीम इंडिया ने चैंपियन बनने का मौका गंवाया

34 साल पहले भारतीय पुरुषों ने कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया था, लेकिन मिताली ब्रिगेड यह कारनामा दोहरा नहीं पाई.

Advertisement
X
ट्रॉफी गंवाने के बाद हताश टीम इंडिया
ट्रॉफी गंवाने के बाद हताश टीम इंडिया

रविवार को क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में भारतीय महिलाएं इतिहास रचने में असफल रहीं. फाइनल में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड ने 9 रन से मात दी. महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में टीम इंडिया के पास पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बननेे का मौका था. सबसे बढ़कर भारतीय टीम इस लॉर्ड्स में दूसरा वर्ल्ड कप हासिल करने से चूक गई. 34 साल पहले भारतीय पुरुषों ने कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया था, लेकिन मिताली ब्रिगेड यह कारनामा दोहरा नहीं पाई.

पूनम राउत ने 86 रन बनाए.

12 साल पहले भी मिताली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीतने का मौका गंवा दिया था. इस बार टीम इंडिया के जोशीले प्रदर्शन ने उसे ट्रॉफी तक पहुंचने की उम्मीद थी. फाइनल में झूलन गोस्वामी ( 10-3-23-3) ने शानदार गेंदबाजी की. इसके बाद पूनम राउत (86 रन) और हरमनप्रीत कौर (51 रन) की पारियों ने टीम इंडिया को मजबूती दी. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरे और 28 रन बनाने में 7 विकेट ढेर गए.  इसके साथ ही भारत के हाथ से ट्रॉफी फिसल गई.

Advertisement

भारत का चैंपियन बनने का इंतजार और बढ़ गया. अपने नौवें विश्व कप में उतरी टीम इंडिया ने एक और मौका गंवाया. हालांकि यह वर्ल्ड कप के इतिहास का का यह 11वां संस्करण रहा. भारत ने शुरुआती वर्ल्ड कप 1973 के अलावा 1988 के वर्ल्ड कप में नहीं खेला था. 2005 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था. लेकिन, तब ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार मिली थी.

झूलन ने 3 विकेट चटकाए.

 वर्ल्ड कप 2017: टीम इंडिया का सफर, 6 जीते, 3 हारे

 1. इंग्लैंड को 35 रनों से हराया

 2. वेस्टइंडीज पर 7 विकेट से जीत मिली

 3. पाकिस्तान को 95 रनों से मात दी

 4. श्रीलंका को 16 रनों से शिकस्त दी

 5. द. अफ्रीका से 115 रनों से हार गए

 6. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया

 7. न्यूजीलैंड को 186 रनों से मात दी

 8. सेमीफाइनल : ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त दी

 9. फाइनल: इंग्लैंड ने 9 रन से हराया

अबतक 11 महिला वनडे वर्ल्ड कप, कब कौन बना चैंपियन

 1. 1973 : इंग्लैंड विजेता (भारत इस वर्ल्ड कप में नहीं था)

 2. 1978 : ऑस्ट्रेलिया विजेता (चौथे स्थान पर)

 3. 1982 : ऑस्ट्रेलिया विजेता (चौथे स्थान पर)

 4. 1988 : ऑस्ट्रेलिया विजेता (भारत इस वर्ल्ड कप में नहीं था)

Advertisement

 5. 1993 : इंग्लैंड विजेता (भारत चौथे स्थान पर)

 6. 1997 : ऑस्ट्रेलिया विजेता (भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा)

 7. 2000 : न्यूजीलैंड विजेता (भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा)

 8. 2005: ऑस्ट्रेलिया विजेता (भारत फाइनल तक पहुंचा)

 9. 2009: इंग्लैंड विजेता (भारत तीसरे स्थान पर )

 10.2013: ऑस्ट्रेलिया विजेता (भारत सातवें स्थान पर )

 11.2017: इंग्लैंड विजेता (भारत उपविजेता)

 

 

It's a Goswami party! #WWC17

A post shared by ICC Women's World Cup (@cricketworldcup) on

 

 

Advertisement
Advertisement