scorecardresearch
 

WTC फाइनल के लिए रवींद्र जडेजा ने शुरू की प्रैक्टिस, साउथैम्पटन से शेयर की तस्वीरें

टीम इंडिया इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारियों में जुट गई है. साउथैम्पटन में आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन से जुड़ चुके हैं.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (File Photo)
Ravindra Jadeja (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने साउथैम्पटन में शुरू की प्रैक्टिस
  • 18-22 जून तक खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल

टीम इंडिया इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारियों में जुट गई है. साउथैम्पटन में आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन से जुड़ चुके हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रविवार को पहली बार फाइनल के लिए अभ्यास करते नजर आए. जडेजा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल 18-22 जून तक खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को लंदन में लैंड करने के बाद इंग्लैंड में बायो-बबल में प्रवेश की और वर्तमान में वह क्रिकेट स्टेडियम के पास ही होटल में ठहरी हुई है. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम मुंबई में 14 दिनों तक क्वारनटीन थी. 

जडेजा उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैदान पर प्रशिक्षण की अनुमति दी गई है. उन्होंने अपने फैन्स को अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. बाएं हाथ के स्पिनर ने प्रैक्टिस पिचों में से एक पर गेंदबाजी की. उन्होंने गेंदबाजी करने की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.  

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि WTC फाइनल के लिए पूरी भारतीय टीम कब एक साथ प्रशिक्षण कर सकती है. खिलाड़ियों को उनके होटल के कमरों के अंदर जिम उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वे आइसोलेशन में रहकर अपने फिटनेस स्तर को बनाए रख सकें.

Advertisement

अभी खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. खिलाड़ी अलग-अलग समय पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने रनिंग करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था. पुजारा ने कैप्शन में लिखा था, 'गोल्डन ऑवर (स्वर्णिम घंटा) और 'लेट्स गो (चलो शुरू करें).'

इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया WTC का फाइनल और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला और केएस भरत.


 

Advertisement
Advertisement