scorecardresearch
 

डेब्यू मैच में युसूफ पठान को किया था आउट, अब इंग्लैंड जाएगा ये युवा तेज गेंदबाज

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इस टीम में अरजान नागवासवाला भी हैं. इस युवा खिलाड़ी को स्टैंड बाय के तौर पर ले जाया जाएगा. अरजान घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हैं. 23 साल के अरजन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर हैं. उन्होंने 2018 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Advertisement
X
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे अरजान नागवासवाला
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे अरजान नागवासवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे अरजान नागवासवाला
  • अरजान बतौर स्टैंड बाय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. टीम में रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, मो.शमी और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली इस टीम में अरजान नागवासवाला भी हैं. इस युवा खिलाड़ी को स्टैंड बाय के तौर पर ले जाया जाएगा.

अरजान घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हैं. 23 साल के अरजन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर हैं. उन्होंने 2018 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. अरजान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. इस युवा गेंदबाज ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे जिससे गुजरात को 29 रन से मैच जीतने में मदद मिली.

अरजान ने टूर्नामेंट में 14.6 के औसत से कुल 9 विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक कुल 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 22.53 की औसत से 62 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 15 टी20 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. अरजान ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. गुजरात ने ये मुकाबला  12 रन से जीता था.

Advertisement

डेब्यू मैच में लिया था युसूफ पठान का विकेट 

अरजान नागवासवाला ने 2018 में गुजरात के लिए डेब्यू करते हुए बड़ौदा के धाकड़ बल्लेबाज युसूफ पठान का विकेट लिया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 23.3 ओवर में 78 रन देकर 5 विकेट लिए थे. अरजान की गेंदबाजी में लगातार सुधार होता रहा और ये उनके प्रदर्शन में भी दिखा है. उन्होंने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में 8 मैच खेलते हुए 41 विकेट लिए थे. 

20 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.

फिट होने पर जगह मिलेगी- केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला.

इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी. दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा. चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement