वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र का खिताब जीता था.
अब फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन (13 जून) साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में ऐसा किया है. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान हादसे पर विराट कोहली हुए भावुक... हार्दिक पंड्या-रोहित शर्मा का भी दिल टूटा
बता दें कि एयर इंडिया का विमान AI-171 12 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. इस विमान में क्रू मेम्बर्स समेत 242 लोग सवार थे. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे, जबकि दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स फ्लाइट में थे. इस विमान हादसे में अब तक 265 लोग मारे गए हैं. इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने भी मार्मिक पोस्ट शेयर किया था.
भारतीय खिलाड़ी भी काली पट्टी बांधकर उतरे
उधर इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी भी 13 जून (शुक्रवार) को काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में भारतीय प्लेयर्स ने ऐसा किया. बता दें कि भारतीय टीम और इंडिया-ए के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड पर 13 जून से शुरू हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले के जरिए खुद को कंडीशन्स के अनुरूप ढालना चाहेंगे.
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.
जब ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.