scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Aus Day 2 Scores: WTC फाइनल का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप

aajtak.in | लंदन | 08 जून 2023, 10:43 PM IST

WTC Final Ind vs Aus Day 2 Scores: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में दूसरा दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए हैं.

भारतीय स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे. (Getty) भारतीय स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे. (Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल का दूसरा दिन
  • लंदन के ओवल में खेला जा रहा यह महामुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए
  • स्मिथ और ट्रेविस हेड ने खेली शतकीय पारियां

WTC Final Ind vs Aus Day 2 Scores: भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ 121 और ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

10:38 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम 318 रनों से पीछे

Posted by :- Shribabu Gupta

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में दूसरा दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे.

10:15 PM (2 वर्ष पहले)

142 रनों पर भारत की आधी टीम सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 142 रनों पर पांचवां बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. उन्हें नाथन लियोन ने शिकार बनाया. जडेजा ने 51 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का स्कोर- 112/4 (29).

Posted by :- Shribabu Gupta

अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है. रहाणे 18 और जडेजा 31 रनों पर खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 112/4 (29).

8:46 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथा झटका, कोहली भी OUT

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. टीम ने 71 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गंवा दिया है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बॉल पर विराट कोहली स्लिप में कैच आउट हुए. कोहली 14 रन ही बना सके.

Advertisement
8:20 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 50 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. कैमरन ग्रीन की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं. पुजारा 14 रन ही बना सके.

7:48 PM (2 वर्ष पहले)

टी-ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर- 37/2

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने पहली पारी में खराब शुरुआत की है. दूसरे दिन टी-ब्रेक तक टीम ने 2 विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (4) और चेतेश्वर पुजारा (3) रन बनाकर नाबाद हैं.

7:31 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने 30 रन पर दो विकेट गंवाए

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए. पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शिकार बनाया. रोहित 15 रनों पर LBW आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 13 रन बनाकर चलते बने.

7:06 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित और गिल ने दी भारत को तेज शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

WTC फाइनल में भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ओपनर ने टीम को तेज शुरुआत दी है. भारतीय टीम ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 22 रन जड़ दिए.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रनों पर सिमटी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 121.3 ओवरों में 469 रनों पर सिमट गई है. सिराज ने पैट कमिंस को आउट करके भारत को दसवीं सफलता दिलाई. सिराज ने पहली पारी में कुल चार विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement
6:32 PM (2 वर्ष पहले)

नाथन लायन आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर चुका है. नाथन लायन को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. लायन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 468 रन है. पैट कमिंस 9 और स्कॉट बोलैंड 0 रन पर खेल रहे हैं.

6:14 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा को मिली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. एलेक्स केरी को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट कर दिया. केरी ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. फिलहाल पैट कमिंस 7 और नाथन लायन 0 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 453 रन है.

5:53 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल जारी

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल फिलहाल चल रहा है. पैट कमिंस 5 और एलेक्स केरी 27 रन पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम को बाकी के तीन विकेट्स जल्द चटकाने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 430 रन है.

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

लंच की हुई घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन लंच का ऐलान कर दिया गया है. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 422 रन बना लिए हैं. एलेक्स केरी 22 और पैट कमिंस दो रन पर खेल रहे हैं. यह सत्र भारतीय टीम के नाम रहा. कंगारू टीम ने दिन के पहले सत्र में 95 रन बनाए और उसके चार विकेट गिरे.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

मिचेल स्टार्क आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो पर मिचेल स्टार्क चलते बने हैं. स्टार्क ने 20 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 402 रन है. एलेक्स केरी 14 और पैट कमिंस 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:14 PM (2 वर्ष पहले)

स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड आउट कर दिया है. स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब छह विकेट पर 387 रन हो चुका है. मिचेल स्टार्क 0 और एलेक्स केरी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

कैमरन ग्रीन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पांचवां विकेट मिल गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैमरन ग्रीन को चलता कर दिया. ग्रीन ने सिर्फ 6 रन बनाए. ग्रीन का कैच दूसरी स्लिप में शुभमन गिल ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 376 रन है. स्टीव स्मिथ 119 और एलेक्स केरी 0 रन पर खेल रहे हैं.

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

इस रिकॉर्ड से चूक गए ट्रेविस हेड, तोड़ सकते थे 1912 में बना वारेन बर्ड्सले का रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूट्रल वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उच्चतम टेस्ट स्कोर

164 - वारेन बर्ड्सले बनाम दक्षिण अफ्रीका, लॉर्ड्स, 1912
163 - ट्रेविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
150 - रिकी पोंटिंग बनाम पाक‍िस्तान, शारजाह, 2002
141 - रिकी पोंटिंग बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2002
141 - उस्मान ख्वाजा बनाम पाक, दुबई, 2018

3:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता, सिराज ने बनाया ट्रेविस हेड को श‍िकार

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. सिराज ने बनाया ट्रेविस हेड (163) को अपना श‍िकार. विकेटकीपर केएस भरत ने लपका कैच. आउट होने से पहले हेड ने स्टीव स्म‍ि‍थ के साथ 285 रन की बड़ी पार्टनरश‍िप की.  

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

हेड ने पूरे किए 150 रन

Posted by :- Anurag Jha

ट्रेविस हेड ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. हेड ने 162 गेंदों पर शतक पूरा किया है जिसमें 23 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 89 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 345 रन है. स्मिथ और हेड की साझेदारी 269 रनों की हो चुकी है.

Advertisement
3:08 PM (2 वर्ष पहले)

स्मिथ ने बनाए ये रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में जो रूट की बराबरी पर पहुंच गए हैं. जो रूट और स्मिथ के नाम 9-9 शतक हैं. स्मिथ का इंग्लिश धरती पर यह 7वां शतक रहा है. स्मिथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट जड़ने वाले भी प्लेयर हैं.

सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक (एक्टिव प्लेयर्स)
75- विराट कोहली
45- जो रूट
45- डेविड वार्नर
43- स्टीवन स्मिथ
43- रोहित शर्मा

भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
9- जो रूट
9- स्टीव स्मिथ
8- रिकी पोंटिंग
8- विव रिचर्ड्स
8- गैरी सोबर्स

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
41 - रिकी पोंटिंग
32- स्टीव वॉ
31- स्टीव स्मिथ
30- मैथ्यू हेडन
29- सर डॉन ब्रैडमैन

इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज
11- सर डॉन ब्रैडमैन
7- स्टीव वॉ
7- स्टीव स्मिथ
6- राहुल द्रविड़
6- गॉर्डन ग्रीनिज

इंग्लिश मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक
4- डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले
3- डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3- गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड
3- ब्रूस मिचेल, द ओवल
3- स्टीव स्मिथ, द ओवल
3- दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स

3:05 PM (2 वर्ष पहले)

स्मिथ का शतक

Posted by :- Anurag Jha

स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया है. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ ने 229 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके शामिल रहे.

2:56 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में दूसरे दिन का खेल

Posted by :- Anurag Jha

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज भारतीय गेंदबाजों से शुरुआती सत्र में अच्छे खेल की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement