World test champion new zeland (Photo- Twitter) न्यूजीलैंड ने 139 रनों के टारगेट को 45.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया. केन विलियमसन 52 और रॉस टेलर 47 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट लिए.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में भी टॉप पर कायम है.
NEW ZEALAND ARE THE INAUGURAL ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP WINNERS 🎉#WTC21 Final | #INDvNZ | @BLACKCAPS pic.twitter.com/HMIaYI32Az
— ICC (@ICC) June 23, 2021
न्यूजीलैंड टीम जीत से 14 रन दूर है. उसका स्कोर 125-2 है. विलियमसन 43 और टेलर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 30 रन और चाहिए. विलियमसन 32 और टेलर 36 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड टीम जीत की ओर बढ़ रही है. केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर जम चुके हैं. टेलर 30 और विलियमसन 22 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 55 रन और चाहिए. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए. क्रीज पर टेलर और विलियमसन हैं. टेलर 26 रन और विलियमसन 18 रन पर खेल रहे हैं.
24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 60-2 है. टेलर 13 और विलियमसन 19 रन पर खेल रहे हैं. टेलर ने अश्विन ने एक ओवर में दो चौके लगाए हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 79 रन और चाहिए.

आर अश्विन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. अश्विन ने कॉनवे को LBW किया है. वह 19 रन बनाकर आउट हुए. 44 के स्कोर पर कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा है. उसे जीत के लिए अब भी 95 रन चाहिए.
It's Ashwin again 👊
— ICC (@ICC) June 23, 2021
He traps Devon Conway in front of the stumps, who departs for 19.
🇳🇿 are 44/2, needing 95 more runs to win. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/sj0UdDLIrT pic.twitter.com/mQk2JUExsX
आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. 33 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है. लैथम 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पंत ने स्टंप किया.
महामुकाबले के आखिरी सत्र का आगाज हो गया है. टीम इंडिया को अगर ये मैच ड्रॉ कराना है तो उसे 139 रनों का बचाव करना होगा. न्यूजीलैंड टीम टी तक 19 रन बना चुकी थी. उसे जीत के लिए 120 रन और बनाने होंगे.
दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 19-0 है. लैथम 5 और कॉनवे 9 रन पर नाबाद है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी सत्र में 120 रन बनाने होंगे. वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट चटकाने होंगे.
साउथैम्पटन में अब भारतीय गेंदबाजों से इतिहास रचने की आस है. क्रिकेट में कुछ भी संभव और हो सकता है न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा ना कर पाए और उससे पहले ही पूरी टीम आउट हो जाए. हालांकि अगर ऐसा होता है तो ये चमत्कार होगा.
न्यूजीलैंड ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाए हैं. टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और मो.शमी ने संभाला है. दोनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें टिम साउदी ने लैथम के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कीवी टीम की ओर से साउदी ने 4, बोल्ट ने 3, जेमिसन ने 2 और वेगनर ने 1 विकेट झटका. न्यूजीलैंड को ये मैच जीतने के लिए 139 रन चाहिए.
ALL OUT ☝️
— ICC (@ICC) June 23, 2021
The 🎯 is set for the @BLACKCAPS! #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/AKyfpKI3ag pic.twitter.com/gRWvTjXoAu
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद आर अश्विन भी पवेलियन लौट गए हैं. पंत 69वें ओवर की गेंद दूसरी गेंद पर आउट हुए. अश्विन चौथी गेंद पर आउट हुए. दोनों को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. 156 के स्कोर पर इंडिया का आठवां विकेट गिरा है. अश्विन 7 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंत को ट्रेट बोल्ट ने हेनरी निकल्स के हाथों कैच कराया. 156 के स्कोर पर टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. वह 124 रन आगे है.

टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं. वह 16 रन ही बना पाए. उन्होंने नील वेगनर ने आउट किया. 142 के स्कोर पर इंडिया का छठा विकेट गिरा है. वह 111 रन आगे है. पंत 35 रन पर खेल रहे हैं.

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पंत 33 और जडेजा 13 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया 106 रन से आगे हो गया है.
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के भरोसे है. पंत 30 और जडेजा 12 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया कीवी टीम से 100 रन आगे हो गई है.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सत्र अहम होने वाला है. जडेजा और पंत अगर 60-70 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो टीम इंडिया सुरक्षित स्थिति में पहुंच जाएगी. यहां से ये तय हो जाएगा कि वह मैच हारेगी नहीं है. वहीं न्यूजीलैंड टीम जल्द से जल्द दोनों विकेट लेना चाहेगी.
लंच तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. पंत 28 और जडेजा 12 रन पर नाबाद हैं. भारत 98 रन से आगे है. ये सत्र पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने इस सत्र में तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने कोहली, पुजारा और रहाणे का विकेट खोया. अब अगला सत्र अहम होने वाला है. अगर दूसरे सेशन में टीम इंडिया ऑल आउट हो जाती है तो फिर ये मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के रुख में हो जाएगा.
Lunch in Southampton 🍲
— ICC (@ICC) June 23, 2021
A potential thriller awaits...#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/HNwett21vH pic.twitter.com/uRWXUre5ch
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को मैच बचाने या जीतने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है. क्योंकि इसके बाद सिर्फ अश्विन हैं जो बल्ले से कुछ रन बना सकते हैं. फिलहाल जडेजा 12 और पंत 27 पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 129-5 है. वह 97 रन आगे है.

भारतीय टीम मुश्किल में है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को ये पांचवां झटका लगा है. स्कोरबोर्ड पर 109 रन लगे हैं. वह महज 77 रन आगे है. पंत 21 रन पर खेल रहे हैं. यहां से टीम इंडिया का मैच जीतना बेहद ही मुश्किल ही लग रहा है. ये मुकाबले या तो न्यूजीलैंड के पक्ष में जाएगा या टीम इंडिया को किसी भी हाल में ड्रॉ कराना होगा.
Trent Boult dismisses Ajinkya Rahane 👊
— ICC (@ICC) June 23, 2021
A calm catch from BJ Watling, as India lose their fifth.
🇮🇳 are 109/5.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/ta2gIAFwSq pic.twitter.com/hct4ny5kH4
ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पंत 21 और रहाणे 9 रन पर खेल रहे हैं. भारत 71 रन से आगे है.
45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. पंत 16 और रहाणे 6 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया कीवी टीम से 64 रन से आगे है.

ऋषभ पंत को जीवनदान मिला है. काइल जेमिसन की गेंद पर स्लिप में खड़े टिम साउदी ने पंत का कैच छोड़ दिया है. ये 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. अब यहां से देखना होगा कि पंत इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं. इंडिया का स्कोर 82-4 है. पंत 5 और रहाणे 4 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन की राह दिखाई है. पुजारा 15 रन पर आउट हुए. 72 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है.
Jamieson strikes again, scalping the wicket of Pujara for 15!
— ICC (@ICC) June 23, 2021
What a spell from the @BLACKCAPS pacer 💪
🇮🇳 are 72/4, leading by 40 runs. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/BZuCLr1LgB pic.twitter.com/arrD2oQP7n
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. काइल जेमिसन ने कोहली को वाटलिंग के हाथों कैच कराया. मैच में दूसरी बार जेमिसन ने कोहली को आउट किया है. कोहली पहली पारी में भी जेमिसन की गेंद पर आउट हुए थे. कोहली दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हुए. 71 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.
Kyle Jamieson dismisses Virat Kohli for the second time in the match 💥
— ICC (@ICC) June 23, 2021
🇮🇳 are 71/3, leading by 39 runs. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/rXqq6CU0zs pic.twitter.com/y9eVfqcFGi
35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 71-2 है. वह कीवी टीम से 39 रन आगे है. कोहली 13 और पुजारा 14 रन पर खेल रहे हैं. दिन का पहला घंटा अहम है. दोनों ही बल्लेबाजों को विकेट बचाकर खेलना होगा. 10-15 ओवर बिना विकेट के खेलने के बाद भारतीय टीम रनों की रफ्तार को बढ़ा सकती है.
WTC फाइनल के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड की ओर से दिन का पहला ओवर टिम साउदी ने किया.उनके इस ओवर में कुल 4 रन बनाए. इसमें से तीन कोहली और एक पुजारा ने बनाए. कोहली 11 और पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं.

We are clear for the FINAL Day! 🌞
— DK (@DineshKarthik) June 23, 2021
This has been the best weather so far I've been here.
Final assignment for Weatherman DK ✅#WTCFinal #WTC21final pic.twitter.com/PUUEM7rb69
इस अहम मुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश के कारण धुल चुका है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई थी. उसकी ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मो.शमी रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 32 रनों की लीड मिली. भारत ने दूसरी पारी में पांचवें दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. कोहली और पुजारा नाबाद लौटे थे.

पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे थे. टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 32 रन आगे है. कीवी टीम को दोनों सफलता तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिलाई.
WTC के फाइनल में अब तक बारिश हावी रही है. दो दिन का खेल धुल चुका है और रिजर्व डे पर साउथैम्पटन में कैसा मौसम रहेगा, ये अहम रहने वाला है. फैन्स और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है कि साउथैम्पटन में बुधवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, साउथैम्पटन में आज बारिश की संभावना नहीं है और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. accuweather.com के अनुसार, साउथैम्पटन में आज धूप खिली रहेगी. ग्राउंड्समैन, जो पिछले पांच दिनों से व्यस्त थे, वो रिजर्व डे पर आराम कर सकते हैं और एक शानदार मैच का आनंद ले सकते हैं.