scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर बनी टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन

aajtak.in | साउथैम्पटन | 23 जून 2021, 11:19 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में भी टॉप पर कायम है. वहीं, टीम इंडिया की इस हार से विराट कोहली का आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.

World test champion new zeland (Photo- Twitter) World test champion new zeland (Photo- Twitter)

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने किया WTC की ट्रॉफी पर कब्जा
  • टीम इंडिया को हराकर बनी वर्ल्ड चैम्पियन
  • फाइनल में 8 विकेट से जीत दर्ज की
  • केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी
11:19 PM (4 वर्ष पहले)

8 विकेट से जीती कीवी टीम

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने 139 रनों के टारगेट को 45.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया. केन विलियमसन 52 और रॉस टेलर 47 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट लिए. 

11:12 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में भी टॉप पर कायम है. 

10:54 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 14 रन दूर न्यूजीलैंड टीम

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड टीम जीत से 14 रन दूर है. उसका स्कोर 125-2 है. विलियमसन 43 और टेलर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:39 PM (4 वर्ष पहले)

कीवी टीम को चाहिए 30 रन

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 30 रन और चाहिए. विलियमसन 32 और टेलर 36 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
10:16 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 47 रन दूर कीवी टीम

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड टीम जीत की ओर बढ़ रही है. केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर जम चुके हैं. टेलर 30 और विलियमसन 22 रन पर खेल रहे हैं. 

9:54 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को चाहिए 55 रन

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 55 रन और चाहिए. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए. क्रीज पर टेलर और विलियमसन हैं. टेलर 26 रन और विलियमसन 18 रन पर खेल रहे हैं. 

9:29 PM (4 वर्ष पहले)

24 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 60-2

Posted by :- Devang Gautam

24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 60-2 है. टेलर 13 और विलियमसन 19 रन पर खेल रहे हैं. टेलर ने अश्विन ने एक ओवर में दो चौके लगाए हैं. कीवी टीम को जीत के लिए 79 रन और चाहिए.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते फैन्स

Posted by :- Devang Gautam
9:03 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

आर अश्विन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. अश्विन ने कॉनवे को LBW किया है. वह 19 रन बनाकर आउट हुए. 44 के स्कोर पर कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा है. उसे जीत के लिए अब भी 95 रन चाहिए. 

Advertisement
8:40 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर दिया है. 33 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है. लैथम 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पंत ने स्टंप किया. 

8:24 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी सत्र का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

महामुकाबले के आखिरी सत्र का आगाज हो गया है. टीम इंडिया को अगर ये मैच ड्रॉ कराना है तो उसे 139 रनों का बचाव करना होगा. न्यूजीलैंड टीम टी तक 19 रन बना चुकी थी. उसे जीत के लिए 120 रन और बनाने होंगे. 
 

8:03 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेशन का खेल समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर 19-0 है. लैथम 5 और कॉनवे 9 रन पर नाबाद है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी सत्र में 120 रन बनाने होंगे. वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट चटकाने होंगे. 

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

गेंदबाजों से इतिहास रचने की आस

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में अब भारतीय गेंदबाजों से इतिहास रचने की आस है. क्रिकेट में कुछ भी संभव और हो सकता है न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा ना कर पाए और उससे पहले ही पूरी टीम आउट हो जाए. हालांकि अगर ऐसा होता है तो ये चमत्कार होगा. 

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1-0

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाए हैं. टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा ईशांत शर्मा और मो.शमी ने संभाला है. दोनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

Advertisement
7:18 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 170 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें टिम साउदी ने लैथम के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कीवी टीम की ओर से साउदी ने 4, बोल्ट ने 3, जेमिसन ने 2 और वेगनर ने 1 विकेट झटका. न्यूजीलैंड को ये मैच जीतने के लिए 139 रन चाहिए. 

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

पंत के जाते ही अश्विन भी गए

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद आर अश्विन भी पवेलियन लौट गए हैं. पंत 69वें ओवर की गेंद दूसरी गेंद पर आउट हुए. अश्विन चौथी गेंद पर आउट हुए. दोनों को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. 156 के स्कोर पर इंडिया का आठवां विकेट गिरा है.  अश्विन 7 रन बनाकर आउट हुए. 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत भी गए

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंत को ट्रेट बोल्ट ने हेनरी निकल्स के हाथों कैच कराया. 156 के स्कोर पर टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. वह 124 रन आगे है. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश फैन

Posted by :- Devang Gautam
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

वेनगर ने जडेजा को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं. वह 16 रन ही बना पाए. उन्होंने नील वेगनर ने आउट किया. 142 के स्कोर पर इंडिया का छठा विकेट गिरा है. वह 111 रन आगे है. पंत 35 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
6:14 PM (4 वर्ष पहले)

पंत ने वेगनर की गेंद पर खेला स्कूप शॉट

Posted by :- Devang Gautam
6:06 PM (4 वर्ष पहले)

पंत-जडेजा पारी को संभालने में जुटे

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पंत 33 और जडेजा 13 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया 106 रन से आगे हो गया है. 

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सत्र का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के भरोसे है. पंत 30 और जडेजा 12 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया कीवी टीम से 100 रन आगे हो गई है. 

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरा सेशन होने वाला है अहम

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सत्र अहम होने वाला है. जडेजा और पंत अगर 60-70 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो टीम इंडिया सुरक्षित स्थिति में पहुंच जाएगी. यहां से ये तय हो जाएगा कि वह मैच हारेगी नहीं है. वहीं न्यूजीलैंड टीम जल्द से जल्द दोनों विकेट लेना चाहेगी. 
 

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

लंच तक भारत का स्कोर 130-5

Posted by :- Devang Gautam

लंच तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. पंत 28 और जडेजा 12 रन पर नाबाद हैं. भारत 98 रन से आगे है. ये सत्र पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा. उसने इस सत्र में तीन विकेट लिए. टीम इंडिया ने कोहली, पुजारा और रहाणे का विकेट खोया. अब अगला सत्र अहम होने वाला है. अगर दूसरे सेशन में टीम इंडिया ऑल आउट हो जाती है तो फिर ये मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के रुख में हो जाएगा.

Advertisement
4:57 PM (4 वर्ष पहले)

पंत और जडेजा क्रीज पर

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को मैच बचाने या जीतने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है. क्योंकि इसके बाद सिर्फ अश्विन हैं जो बल्ले से कुछ रन बना सकते हैं. फिलहाल जडेजा 12 और पंत 27 पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 129-5 है. वह 97 रन आगे है. 

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

उपकप्तान रहाणे भी नहीं चले

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम मुश्किल में है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को ये पांचवां झटका लगा है. स्कोरबोर्ड पर 109 रन लगे हैं. वह महज 77 रन आगे है. पंत 21 रन पर खेल रहे हैं. यहां से टीम इंडिया का मैच जीतना बेहद ही मुश्किल ही लग रहा है. ये मुकाबले या तो न्यूजीलैंड के पक्ष में जाएगा या टीम इंडिया को किसी भी हाल में ड्रॉ कराना होगा. 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

पारी को संभालने में जुटे पंत और रहाणे

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पंत 21 और रहाणे 9 रन पर खेल रहे हैं. भारत 71 रन से आगे है. 

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 63 रन से आगे

Posted by :- Devang Gautam

45 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए हैं. पंत 16 और रहाणे 6 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया कीवी टीम से 64 रन से आगे है. 
 

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

साउदी ने छोड़ा पंत का कैच

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:52 PM (4 वर्ष पहले)

पंत को मिला जीवनदान

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत को जीवनदान मिला है. काइल जेमिसन की गेंद पर स्लिप में खड़े टिम साउदी ने पंत का कैच छोड़ दिया है. ये 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. अब यहां से देखना होगा कि पंत इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं. इंडिया का स्कोर 82-4 है. पंत 5 और रहाणे 4 रन पर खेल रहे हैं. 

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

जेमिसन ने बढ़ाई इंडिया की मुश्किलें

Posted by :- Devang Gautam

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन की राह दिखाई है. पुजारा 15 रन पर आउट हुए. 72 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है. 
 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. काइल जेमिसन ने कोहली को वाटलिंग के हाथों कैच कराया. मैच में दूसरी बार जेमिसन ने कोहली को आउट किया है. कोहली पहली पारी में भी जेमिसन की गेंद पर आउट हुए थे. कोहली दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हुए. 71 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया 39 रन आगे

Posted by :- Devang Gautam

35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 71-2 है. वह कीवी टीम से 39 रन आगे है. कोहली 13 और पुजारा 14 रन पर खेल रहे हैं. दिन का पहला घंटा अहम है. दोनों ही बल्लेबाजों को विकेट बचाकर खेलना होगा. 10-15 ओवर बिना विकेट के खेलने के बाद भारतीय टीम रनों की रफ्तार को बढ़ा सकती है. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

छठे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड की ओर से दिन का पहला ओवर टिम साउदी ने किया.उनके इस ओवर में कुल 4 रन बनाए. इसमें से तीन कोहली और एक पुजारा ने बनाए. कोहली 11 और पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
2:57 PM (4 वर्ष पहले)

आज के खेल से पहले ऋषभ पंत से बात करते रोहित शर्मा

Posted by :- Devang Gautam
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक ने दिया मौसम का अपडेट

Posted by :- Devang Gautam
2:49 PM (4 वर्ष पहले)

मैच में अब तक क्या हुआ

Posted by :- Devang Gautam

इस अहम मुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश के कारण धुल चुका है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई थी. उसकी ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मो.शमी रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 32 रनों की लीड मिली. भारत ने दूसरी पारी में पांचवें दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. कोहली और पुजारा नाबाद लौटे थे. 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में निकली है धूप

Posted by :- Devang Gautam
2:37 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था इंडिया का स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे थे. टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 32 रन आगे है. कीवी टीम को दोनों सफलता तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिलाई. 

Advertisement
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में कैसा रहेगा आज मौसम

Posted by :- Devang Gautam

WTC के फाइनल में अब तक बारिश हावी रही है. दो दिन का खेल धुल चुका है और रिजर्व डे पर साउथैम्पटन में कैसा मौसम रहेगा, ये अहम रहने वाला है. फैन्स और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है कि साउथैम्पटन में बुधवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, साउथैम्पटन में आज बारिश की संभावना नहीं है और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.  accuweather.com के अनुसार, साउथैम्पटन में आज धूप खिली रहेगी. ग्राउंड्समैन, जो पिछले पांच दिनों से व्यस्त थे, वो रिजर्व डे पर आराम कर सकते हैं और एक शानदार मैच का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement