scorecardresearch
 

इस दिग्गज ने बताया- चहल और कुलदीप को इन 2 तरीकों से खेलें अफ्रीकी बल्लेबाज

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अब तक इस सीरीज में 30 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Advertisement
X
जैक कैलिस
जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने बताया है कि उनके देश के बल्लेबाज भारत के कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का सामना नहीं कर पा रहे क्योंकि घरेलू सर्किट पर इस तरह के गेंदबाजों से उनका सामना नहीं होता है.

भारत ने छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है. चहल ने 14 और यादव ने 16 विकेट लिये हैं. कैलिस ने पीटीआई से कहा, ‘अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाजों को समझने में समय लगता है. हमें स्वीकार करना होगा कि हमारे पास वर्ल्ड क्लास लेग स्पिनर नहीं है. यह हमारे युवाओं के लिए सबक की तरह रहा.'

आखिरी ODI में इन 4 धुरंधरों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा,‘हम भी इस दौर से गुजरे हैं और समय के साथ सीखे हैं.' शेन वॉर्न और अनिल कुंबले जैसे गेंदबाजों को उनके चरम दौर में खेलने वाले कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका मानना है कि लेग स्पिनरों का सामना करने के लिए कोई परफेक्ट तकनीक नहीं है.

Advertisement

कैलिस ने कहा, 'अनुभव ही कुंजी है. लेग ब्रेक गेंदबाजी को समझने के दो तरीके हैं, गेंद को या तो कलाई से ही भांप लें या गेंद के आने का इंतजार करें.' उन्होंने कहा, 'जितना ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे, उतना ही समझ जाएंगे. हर कोई संकट से निकलने का अपना तरीका ढूंढ लेता है.'

कैलिस ने कहा, 'साउथ अफ्रीका को अब पता चल गया होगा कि एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों के चोटिल होने के बाद उनकी बल्लेबाजी में गहराई नहीं है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.'

Advertisement
Advertisement