scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha on Sourav Ganguly: 'सौरव गांगुली ने कहा था जबतक मैं BCCI में हूं, तुम चिंता मत करो', ऋद्धिमान साहा का खुलासा

ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद साहा ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बयान दिए हैं...

Advertisement
X
Wriddhiman saha (Twitter)
Wriddhiman saha (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को नहीं मिली जगह

Wriddhiman Saha on Sourav Ganguly: भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. साहा की जगह सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत और श्रीकर भरत को तरजीह दी है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद साहा ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बयान दिए हैं.

साहा ने शनिवार (19 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पिछले साल नवंबर में मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में नाबाद 61 रन की पारी खेली थी. तब मैं पेन किलर लेकर खेला था. उस वक्त सौरव गांगुली ने मुझे वॉट्सअप पर बधाई दी थी.

क्लिक करें: पत्रकार ने दी 'धमकी', टीम इंडिया से बाहर हुए ऋद्धिमान साहा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

'गांगुली ने टेंशन नहीं लेने के लिए कहा था'

स्टार विकेटकीपर ने कहा कि गांगुली ने मैसेज में यहां तक कहा था कि जब तक वह बीसीसीआई में टॉप पोजिशन पर हैं, तब तक मुझे कोई टेंशन नहीं करनी चाहिए. बीसीसीआई अध्यक्ष के इस तरह के मैसेज ने मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ाया था. हालांकि मैं यह नहीं समझ पाया हूं कि यह सब कुछ चीजें इतनी जल्दी कैसे बदल गईं. 

Advertisement

'द्रविड़ ने संन्यास की सलाह दी थी'

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहा ने द्रविड़ को लेकर भी कुछ बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 'टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था. यहां तक ​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझे संन्यास लेने के बारे में सोचने की सलाह दी थी.'

क्लिक करें: 'द्रविड़ ने कहा तुम रिटायर हो जाओ', टीम से बाहर होने पर भड़के साहा

पुजारा-रहाणे भी टेस्ट टीम से बाहर

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट और टी20 सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को भी जगह नहीं मिली है.

श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

Advertisement

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

 

Advertisement
Advertisement