2012 के लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे 16 जनवरी को दिल्ली में शीतल के साथ सात फेरे लेंगे. उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी शीतल की अंगुली में अगूंठी पहनाई और टीका रस्म अदा की. इस मौके पर योगेश्वर ने महज 1 रुपया रस्म के तौर पर लेकर उदाहरण पेश किया. शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. सगाई समारोह में खेल जगत की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं.
शादी में प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों को दिया न्योता
यह शादी बेहद खास होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को न्योता दिया गया है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, सुशील कुमार, साइना नेहवाल, बिजेंद्र सिंह समेत अन्य खेल सितारे भी चैंपियन पहलवान की शादी में बाराती बनेंगे.