WPL 2026 में आज (19 जनवरी 2026) गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच है. यह मुकाबला Kotambi Stadium वडोदरा में है. मैच से जुड़े सभी अहम अपडेट्स यहां चेक करें.
16 जनवरी के मैच में RCB ने GG को 32 रनों से हराया था (File Photo)
*यह ब्लॉग ऑटोमेटेड फीड के ज़रिए अपडेट हो रहा है. इसे आजतक डिजिटल की एडिटोरियल टीम की ओर से एडिट नहीं किया जा रहा.